Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चर्चा में हैं. चर्चा ये है कि 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला फाइनल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है. इस खबर के आने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी असमंजस में हैं. फैंस इस बात की दुआ तो कर रहे हैं कि टीम इंडिया फाइनल जीत चैंपियन बने लेकिन मैच के बाद रोहित अगर संन्यास लेते हैं तो ये फैंस के लिए काफी इमोशनल हो जाएगा. हालांकि मैच से पहले उपकप्तान शुभमन गिल ने जो बयान दिया है उससे काफी कुछ क्लियर हो गया है.
शुभमन गिल ने क्या कहा?
9 मार्च को होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे उपकप्तान शुभमन गिल से रोहित शर्मा के संन्यास पर सवाल पूछा गया. इस पर गिल का कहना था, 'हम सभी की तरह रोहित भाई भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं. ड्रेसिंग रुप में उनके संन्यास संबंधी कोई चर्चा ये मुझसे उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है. इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं है. हम सब का ध्यान फाइनल जीतने पर है.'
क्यों हो रही चर्चा?
रोहित शर्मा आने वाले 30 अप्रैल को 38 साल के हो जाएंगे. उनकी फिटनेस भी स्कवॉड में मौजूद सभी खिलाड़ियों से कमजोर मानी जाती है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन उनके कद के मुताबिक नहीं रहा है. टी 20 से वे संन्यास ले चुके हैं और वनडे क्रिकेट का अगला बड़ा इवेंट वनडे विश्व कप 2027 में है. तब तक रोहित 40 की उम्र पार कर चुके होंगे और सक्रिय क्रिकेट खेलने की स्थिति में शायद ही होंगे. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हिटमैन संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद संन्यास ले लिया था. अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद संन्यास लेते हैं तो 2 आईसीसी खिताब जीतकर संन्यास लेने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगाया है शतक, नाम सचिन-विराट-रोहित नहीं हैं
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरते ही विराट कोहली कर देंगे बड़ा कारनामा, युवराज सिंह छूट जाएंगे पीछे