Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस टूर्नामेंट का 9वां एडिशन है. ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल के बाद अब ये इवेंट अपने आखिरी डेस्टिनेशन यानी फाइनल तक पहुंच गया है. 9 मार्च को फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. ये 5 वां मौका है जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी. पिछले 4 बार में भारत एक बार संयुक्त विजेता और एक बार विजेता रही है. इस बार भी टीम इंडिया के चैंपियन बनने की उम्मीद है. पिछले 4 फाइनल में भारत की तरफ से सिर्फ एक ही शतक लगा है और ये शतक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम पर नहीं है.
फाइनल में शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय
पिछले 4 फाइनल में जिस इकलौते भारतीय बल्लेबाज के नाम शतक लगाने का रिकॉर्ड है वो हैं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 264 रन बनाए थे. इसमें सौरव गांगुली ने 117 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम ने क्रिस क्रेंस के नाबाद 102 रन की मदद से 49.4 ओवर में 6 विकेट पर 265 रन बनाकर खिताब जीत लिया था. गांगुली के बाद चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है.
भारत को बनाया चैंपियन
सौरव गांगुली 2000 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता नहीं बना सके थे लेकिन 2002 में भारत उनकी कप्तानी में श्रीलंका के साथ इस टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता रहा था. भारत के पास मैच को जीतकर अकेले चैंपियन बनने का मौका था क्योंकि श्रीलंका ने जीत के लिए सिर्फ 223 का लक्ष्य दिया था लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हुआ. बारिश लगातार दो दिन बाधा डाल चुकी थी इसलिए आईसीसी ने दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया.
भारत के पास तीसरा खिताब जीतने का मौका
भारत 2002 में संयुक्त विजेता रही थी. वहीं 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी. रोहित शर्मा के पास अपनी कप्तानी में भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाने का मौका है. इसके लिए 9 मार्च को भारत को न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करनी होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस, न्यूजीलैंड को फिर मिल सकती है हार