/newsnation/media/media_files/2025/03/08/4eJO1MGZjtt4RitpAp9M.jpg)
Champions Trophy final (Image-X)
Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय टीम 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतर रही है. पिछले 4 बार में भारत 2 बार विजेता रहा है जबकि 2 बार हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन पिछले 4 फाइनल में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत सका है.
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाला भारतीय
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. 2013 फाइनल में जडेजा ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
Ravindra Jadeja is the only Indian to win Player of the match award in Champions Trophy final 🇮🇳⚡ pic.twitter.com/SlqV2ETwEW
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2025
ऐसा रहा था प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. बारिश की वजह से ये मैच 20-20 ओवर का खेला गया था. धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 129 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 124 पर रोककर 5 रन से मैच और खिताब जीता था. रवींद्र जडेजा ने 25 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए थे और फिर 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
फाइनल में करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद
रवींद्र जडेजा का सीमित ओवरों का ये आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. इसलिए 9 मार्च को होने वाले फाइनल में उनसे टीम इंडिया यादगार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ फिल्डिंग में भी अहम योगदान देते रहे हैं. बता दें कि जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. उनके नाम अबतक 14 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरते ही विराट कोहली कर देंगे बड़ा कारनामा, युवराज सिंह छूट जाएंगे पीछे
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस, न्यूजीलैंड को फिर मिल सकती है हार