IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत पांचवी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. जबकि लगातार तीसरी बार टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. भारत पिछले एडिशन साल 2017 का भी फाइनल मैच खेला था, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
जसप्रीत बुमराह भी साबित हुए थे महंगे
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था. फखर जमान ने 106 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली थी. अजहर अली 59 और मोहम्मद हफीज ने 57 रनों का योगदान दिया था. वहीं भारतीय गेंदबाजों का बेहद की खराब प्रदर्शन रहा. जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा केदार जाधव सभी काफी महंगे साबित हुए थे.
रोहित-विराट और धवन हुए थे फ्लॉप
339 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. 33 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन पवेलियन लौट चुके थे. इन तीनों खिलाड़ियों को मोहम्मद आमिर ने अपना शिकार बनाया. वहीं, युवराज सिंह 21 रन बनाकर आउट हुए थे. धोनी ने सिर्फ 9 रन बनाया था.
हार्दिक ने खेली थी 76 रनों की तूफानी पारी
इसके बाद नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या ने भारत को जीत दिलाने के लिए पूरा दम लगाया, लेकिन वो अकेले सफल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. हार्दिक ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेल भारत को 150 का आंकड़ा पार करवाया था, लेकिन फिर टीम इंडिया इस मैच में 30.3 ओवर में 158 रनों पर ही सिमट गई और पाकिस्तान 180 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी का अपने नाम कर लिया.
अब न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत
बता दें कि इससे पहले आखिरी बार साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में सौरभ गांगुली ने शानदार शतक लगाया था, लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे. इस फाइनल मैच में क्रिस केन्स के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH अपने फैंस को दे रही है बड़ा गिफ्ट, ऐसा करने पर फ्री में मिलेगा ये इनाम
यह भी पढ़ें: Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें, देखें पूरी लिस्ट