Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें, देखें पूरी लिस्ट

Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं, आइए जानते हैं अब तक के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final

Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final Photograph: (Social Media)

Most Runs Score By Teams In Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हमेशा ही रोमांचक होता है. हर बार कोई न कोई टीम बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचती है. इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अब तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाए हैं? इस लिस्ट में पाकिस्तान टॉप पर है, जिसने 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. आइए जानते हैं टॉप 5 टीमों के बारे में, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अब तक के सबसे बड़े स्कोर बनाए.

Advertisment

1. पाकिस्तान - 338/4 (2017 फाइनल)

2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. फखर जमां ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा था, जिसकी बदौलत पाकिस्तान का स्कोर इतना बड़ा पहुंचा. यह अब तक चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

2. न्यूजीलैंड - 265/5 (2000 फाइनल)

इस लिस्ट में दूसरा नंबर न्यूजीलैंड का है. साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने 265 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

3. भारत - 264/6 (2000 फाइनल)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है. 2000 के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. सौरव गांगुली ने इस मैच में शानदार 117 रन बनाए थे, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 69 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, न्यूजीलैंड ने यह मैच अपने नाम कर लिया था.

4. साउथ अफ्रीका - 248/6 (1998 फाइनल)

1998 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे और इस मैच को जीत लिया था.

5. वेस्टइंडीज - 245 (1998 फाइनल)

1998 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में 245 रन बनाए थे. हालांकि, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी. उस समय इस टूर्नामेंट को "नॉकआउट ट्रॉफी" के नाम से जाना जाता था.

कौन बनाएगा इस बार सबसे बड़ा स्कोर?

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल में कौन सी टीम कितना बड़ा स्कोर बनाती है. क्या भारत इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा, या न्यूजीलैंड इतिहास रचेगा? इसका जवाब मिलेगा फाइनल मुकाबले में!

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रोहित शर्मा का जलवा, ICC ने जारी किया खास पोस्टर

 

 

 

ICC champions trophy final icc champions trophy ICC Champions Trophy 2025 final
      
Advertisment