Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. क्रिकेट फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि फाइनल में रोहित कैसी कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं और भारत को खिताब दिलवा पाते हैं या नहीं. इसी बीच आईसीसी ने रोहित के लिए एक खास पोस्टर जारी किया है.
ICC ने रोहित के लिए जारी किया खास पोस्टर
रोहित शर्मा की कप्तानी में जैसे ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई वो आईसीसी के सभी इवेंट में बतौर कप्तान खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 3 फाइनल खेले हैं और चौथा फाइनल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को तैयार है. इस अवसर पर रोहित के लिए आईसीसी ने खास पोस्टर जारी किया है जिसमें सभी आईसीसी इवेंट के फाइनल की जर्सी में वे दिख रहे हैं.
रोहित के नाम ये उपलब्धि
रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल, वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल, टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत की कप्तानी की थी और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम को लीड करने को तैयार हैं. चारों इवेंट के फाइनल में कप्तानी करने वाले वे दुनिया के पहले कप्तान हैं. इसमें टी 20 विश्व कप 2024 में भारत विजेता रहा था.
फाइनल में रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में टीम को तेज शुरूआत तो दे रहे हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे हैं. 9 मार्च को दुबई में होने वाला फाइनल मुकाबला उनके लिए बेहद अहम है. फैंस और टीम चाहेगी कि वे बड़ी पारी खेल टीम को जीत दिलाएं. ये मैच रोहित के करियर के लिए भी अहम है. भारत की जीत के स्थिति में ही रोहित का करियर आगे बढ़ सकता है. ऐसे में वे खुद भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के ये 5 खिलाड़ी चल गए तो न्यूजीलैंड की हार तय, एक 2 मैच में ले चुका है 7 विकेट
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: फाइनल में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, न्यूजीलैंड एक बार तोड़ चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना