/newsnation/media/media_files/2025/03/06/Qzbfxd0Jy7QEIIBbPuQG.jpg)
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के ये 5 खिलाड़ी चल गए तो न्यूजीलैंड की हार तय (Social Media)
IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब कमाल का प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने दम दिखाया है तो वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी ने कमाल किया है. ऐसे में ये चारों खिलाड़ी अगर फाइनल में चल गए तो न्यूजीलैंड की हार लगभग तय हो जाएगी.
गेंदबाजी में वरुण-शमी करेंगे कमाल
भारत ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे में एक बार वरुण अपनी स्पिन की ताकत से न्यूजीलैंड को परेशान कर सकती है. वे फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. अब तक सिर्फ 2 मैचों में खेलते हुए 7 हासिल कर चुके हैं.
वहीं शमी टूर्नामेंट में पूरी तरह लय में नजर नहीं आए हैं, लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. शमी ने अब तक 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. फाइनल में शमी अपने अनुभव से टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
कोहली और अय्यर फिर कर सकते हैं कमाल
वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजों की बात करें तो टूर्नामेंट में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. कोहली ने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं. अस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है जो पाकिस्तान के खिलाफ आया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में कोहली ने 84 रन बनाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वो कमाल कर सकते हैं.
वहीं श्रेयस अय्यर ने अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की मीडिल ऑर्डर को अच्छे संभाला है. अय्यर इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 195 रन बना चुके हैं. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर उनपर सबकी नजरें रहेंगी. इसके अलावा अक्षर पटेल से भी उम्मीदें होंगी. उन्होंने अब तक टीम में एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उतरते ही जहिर खान और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: नई जर्सी आ गई है, ऐसे दिखेंगे अब पंजाब किंग्स के शेर