Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस खिताबी मैच में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड होगी. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है. टीम न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. इसके बावजूद कीवी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड एक बार तोड़ चुकी है टीम इंडिया का सपना
भारतीय टीम फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती है. कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इस एडिशन में तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रही है. ये टीम भारत को एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से टीम इंडिया को रोक चुकी है.
25 साल पहले टूटा था सपना
चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा एडिशन 2000 में केन्या में खेला गया था. भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचे थे. भारत के कप्तान सौरव गांगुली तो न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग थे. भारत ने सौरव गांगुली के 117 और सचिन तेंदुलकर के 69 रन की मदद से 6 विकेट पर 264 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर क्रिस क्रेंस के नाबाद 102 रन की मदद से 49.4 ओवर में 6 विकेट पर 265 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया था. इस हार ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीतने के टीम इंडिया का सपना तोड़ दिया था. भारतीय टीम को 2025 के फाइनल में न सिर्फ जीत दर्ज करनी है बल्कि 25 साल पहले मिली उस हार का बदला भी लेना है.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल के सफर तक भारतीय टीम अजेय रही है. भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया. वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराया लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसे भारत से हार झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल के ये खिलाड़ी हैं दावेदार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद इन्हें मिल सकता है खिताब
यह भी पढ़ें:- David Miller: 'पाकिस्तान से दुबई बार-बार ट्रैवल करना पड़ा', न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार के बाद डेविड मिलर ने ICC पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें:- Champions Trophy के बाद IPL 2025 से भी बाहर धाकड़ ऑलराउंडर, SRH को लगा झटका, वियान मुल्डर होंगे रिप्लेसमेंट
यह भी पढ़ें:- Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खुश नहीं हैं मोहम्मद शमी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले कर दी ये मांग