Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खुश नहीं हैं मोहम्मद शमी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले कर दी ये मांग

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच से पहले ICC से एक खास मांद की है. दरअसल शमी ने गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी देने की मांग की है.

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच से पहले ICC से एक खास मांद की है. दरअसल शमी ने गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी देने की मांग की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
mohammed shami

Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खूश नहीं हैं मोहम्मद शमी! (Social Media)

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले ICC से एक खास गुजारिश की है. दरअसल शमी ने गेंद पर लार (Saliva) के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की मांग की है. बता दें कि आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाने पर बैन लगाया हुआ है, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती थी, लेकिन अब गेंदबाज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Advertisment

सलाइवा के इस्तेमाल को लेकर शमी की मांग

बता दें कि ICC ने कोविड-19 महामारी के साल 2022 में क्रिकेट मैचों में गेंद पर सलाइवा लगाने पर बैन लगा दिया था. तेज गेंदबाज थूक का इस्तेमाल गेंद के खुरदरे हिस्से को चमकाने के लिए करते हैं ताकी उन्हें रिवर्स स्विंग मिल सके, लेकिन अब गेंदबाज पसीने का इस्तेमाल गेंद चमकाने के लिए करते हैं. शमी अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं और वो रिवर्स स्विंग में माहिर हैं. शमी ने कहा कि हम रिवर्स स्विंग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलाइवा का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. हम लगातार थूक के इस्तेमाल की मंजूरी देने की अपील कर रहे हैं और रिवर्स स्विंग के साथ यह दिलचस्प होगा.

मैं अपनी लय में आने की कोशिश कर रहा हूं

मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं अपनी लय वापस पाने और टीम के लिए और अधिक योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं. टीम में जब 2 तेज गेंदबाज नहीं होते हैं तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है और मुझे अधिक जिम्मेदारी निभानी होती है. जब आप एक मुख्य तेज गेंदबाज होते हैं और दूसरा एक ऑलराउंडर होता है तो एक पर दवाब होता है. आपको विकेट लेने होंगे और आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा."

यह भी पढ़ें:  David Miller: 'पाकिस्तान से दुबई बार-बार ट्रैवल करना पड़ा', न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार के बाद डेविड मिलर ने ICC पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में बारिश बनती है विलेन तो कौन होगा विजेता? ये है ICC का नियम

sports news in hindi cricket news in hindi mohammed shami Mohammed Shami news
      
Advertisment