David Miller: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के 362 के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन वो रन चेज नहीं कर सकी. हालांकि साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो शतक लगाने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस हार के बाद डेविड मिलर ने बड़ा बयान दिया है.
डेविड मिलर ने इशारों-इशारों में मैच शेड्यूल को लेकर ICC से नराजगी जताई है. दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका की टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच कराची में खेलने के बाद सीधे दुबई के लिए रवाना हो गई, फिर उन्हें सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए दुबई से लाहौर आना पड़ा. अब सेमीफाइनल में मिली हार के बाद मिलर का ये बयान आया है.
हमें मैच के बाद लगातार करना पड़ा ट्रैवल
डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खराब शेड्यूल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमारी फ्लाइट सिर्फ एक 1:30 घंटे की थी, लेकिन हमें ट्रैवल करना पड़ा जो बिल्कुल भी सही नहीं था. हमारी एक सुबह फ्लाइट थी. उसके बाद हमें मैच खत्म होने के बाद फिर ट्रैवल करना पड़ा और हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे. अगले दिन फिर वहां से सुबह 7:30 बजे हम लाहौर के लिए रवाना हुए. ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास इससे ठीक होने का समय नहीं था, लेकिन ये बिल्कुल भी सही स्थिति नहीं है.
फाइनल में मैं न्यूजीलैंड को सपोर्ट करूंगा
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. डेविड मिलर ने कहा कि वो इस मैच में न्यूजीलैंड को सपोर्ट करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत शानदार खेल रहा है और उनकी टीम में कई मैच विनर्स खिलाड़ी शामिल हैं. न्यूजीलैंड की टीम भी कुछ वैसी ही है. ऐसे में दोनों के बीच एक शानदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में बारिश बनती है विलेन तो कौन होगा विजेता? ये है ICC का नियम
यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल में एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे मोहम्मद शमी, मौलान बोले- उन्होंने रोजा नहीं रखा, वे मुजरिम हैं