/newsnation/media/media_files/2025/03/06/NNv9hRDtSkbuGOU0NJPS.jpg)
SRH के IPL 2025 जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका (Image-X )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शरूआत 22 मार्च से हो रही है. पिछले साल का फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ है. उद्घाटन मैच से पहले ही एसआरएच को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम का एक ऑलराउंडर पूरे सीजन से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी अगले सीजन में टीम के लिए काफी अहम होने वाला था.
धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 की शुरुआत में ब्रायडन कार्स के रुप में बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है. बता दें कि ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे जिसका नुकसान इंग्लैंड को हुआ था और टीम टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. कार्स अगर खेलते तो ये उनका पहला सीजन होता. एसआरएच ने इस गेंदबाजी ऑलराउंडर को 1 करोड़ में खरीदा था.
🚨 BRYDON CARSE RULED OUT OF IPL 2025. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2025
- Wiaan Mulder has replaced him in SRH squad. pic.twitter.com/rLAvijM23r
वियान मुल्डर ने किया रिप्लेस
ब्रायडन कार्स के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद एसआरएच ने उनके रिप्लेसमेंट के रुप में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को जोड़ा है. मुल्डर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हाल के दिनों में जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है, उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. 27 साल के इस ऑलराउंडर ने अबतक 11 टी 20 की 8 पारियों में 105 रन बनाए वहीं 8 विकेट झटके हैं.
ओवरऑल टी 20 करियर
वियान मुल्डर का टी 20 करियर शानदार रहा है. वे अबतक लीग, अंतरराष्ट्रीय मिलाकर 128 टी 20 खेल चुके हैं. इसमें 132.92 की स्ट्राइक रेट से 2172 रन बनाए हैं वहीं 67 विकेट झटके हैं. एसआरएच को इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से अगले सीजन बड़ी उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: फाइनल में भारत या न्यूजीलैंड किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर, खुद बताया नाम
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खूश नहीं हैं मोहम्मद शमी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले कर दी ये मांग
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में बारिश बनती है विलेन तो कौन होगा विजेता? ये है ICC का नियम