Champions Trophy: फाइनल में भारत या न्यूजीलैंड किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर, खुद बताया नाम

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस टीम को अपना समर्थन दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India or New Zealand which team David Miller will support in Champions Trophy final

Champions Trophy: फाइनल में भारत या न्यूजीलैंड किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर, खुद बताया नाम (Image-X )

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियचंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को लाहौर में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. मिलर ने महज 67 गेंद पर शतक पूरा किया. ये चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे तेज शतक है. लेकिन इसके बावजूद वे साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाए.

Advertisment

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भारत से खेलने का टिकट पक्का कर लिया है. अब जब साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो मिलर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दर्शक के तौर पर देखेंगे. उन्होंने ये भी बताया है कि वे फाइनल में किस टीम को सपोर्ट करेंगे. 

फाइनल में इस टीम को सपोर्ट करेंगे मिलर

न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका मैच के बाद डेविड मिलर से यह सवाल पूछा गया कि फाइनल में वे किस टीम को सपोर्ट करेंगे, 'भारत या न्यूजीलैंड. मिलर ने कहा, मैं आपके साथ ईमानदार रहना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड को सपोर्ट करुंगा.' 

कहीं ये वजह तो नहीं

डेविड मिलर ने हाल ही में आईसीसी के एक फैसले पर आपत्ति जताई थी. इस फैसले की वजह से कहीं न कहीं भारत को फायदा हो रहा है. इसलिए भी शायद मिलर ने न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने की बात कही है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के दुबई भेजा गया था. साउथ अफ्रीका को कुछ ही घंटे में वापस होना पड़ा. आईसीसी के इस शेड्यूल पर मिलर ने निराशा जताई है. 

क्या कहा मिलर ने? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले कुछ घंटे के लिए दुबई जाने पर मिलर ने कहा, हमारी फ्लाइट सिर्फ एक 1:30 घंटे की थी, लेकिन हमें ट्रैवल करना पड़ा. ये बिल्कुल सही नहीं था. हमारी सुबह फ्लाइट थी. उसके बाद हमें मैच खत्म होने के बाद फिर ट्रैवल करना पड़ा और शाम 4 बजे हम दुबई पहुंचे. अगले दिन फिर वहां से सुबह 7:30 बजे हम लाहौर के लिए रवाना हुए. ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास इससे ठीक होने का समय नहीं था, लेकिन ये बिल्कुल भी सही स्थिति नहीं है.

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खूश नहीं हैं मोहम्मद शमी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले कर दी ये मांग

यह भी पढ़ें:  David Miller: 'पाकिस्तान से दुबई बार-बार ट्रैवल करना पड़ा', न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार के बाद डेविड मिलर ने ICC पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में बारिश बनती है विलेन तो कौन होगा विजेता? ये है ICC का नियम

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ Final Ticket Booking: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला , इस तरह खरीद सकते हैं टिकट

David Miller cricket news in hindi ind-vs-nz champions trophy ICC champions trophy final Champions Trophy Final
      
Advertisment