IND vs NZ Final Ticket Booking: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद खास होने वाला है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. अगर आप भी इस मैच को लाइव स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?
आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको आईसीसी (ICC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको वर्चुअल लाइन में लगना पड़ेगा, क्योंकि इस फाइनल मैच के लिए टिकट की मांग बहुत ज्यादा है. आपकी बारी आने पर आप आसानी से टिकट खरीद सकते हैं. इसलिए, समय रहते जल्दी टिकट बुक कर लेना सही रहेगा, क्योंकि टिकट जल्द ही सोल्ड आउट हो सकते हैं.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध
आपको ऑनलाइन टिकट नहीं मिल पाता, तो आप दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के काउंटर से ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल मैच के टिकट की डिमांड बहुत ज्यादा है, इसलिए ऑफलाइन टिकट भी जल्दी खत्म हो सकते हैं.
भारत ने कैसे बनाई फाइनल में जगह?
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में जगह बनाई. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से फाइनल मैच खेलने के लिए लिए तैयार है.
क्यों नहीं गई भारतीय टीम पाकिस्तान?
सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई. इसलिए, भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत UAE में कराए जा रहे हैं. इसी वजह से भारत का फाइनल मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले भी कई बार बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल में आमने-सामने आ चुकी हैं. क्रिकेट प्रेमी इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और न्युजीलैंड के बीच रविवार को ये मुकाबला खेला जाएगा. अगर आप भी इस मैच को स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो जल्दी से अपनी टिकट बुक कर लें और मैच का मजा इठाएं.
ये भी पढ़ें- Team India: टीम इंडिया के लिए 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं 300 वनडे, सिर्फ 1 रहा दुर्भाग्यशाली, कभी नहीं मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा