Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उतरते ही जहीर खान और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली

Virat Kohli: विराट कोहली 9 मार्च को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलने उतरेंगे तो एक और बड़ा कारनामा कर देंगे और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उतरते ही जहिर खान और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली (Social Media)

Virat Kohli ICC ODI Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में कोहली का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. कोहली अब एक और ICC खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. 9 मार्च को जब कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेंगे तो वे सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. बता दें कि युवराज सिंह ने अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं.

Advertisment

रिकी पोंटिंग और युवराज सिंह ने खेले हैं सबसे ज्यादा ICC वनडे टूर्नामेंट के फाइनल

वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों को मिलाकर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड अभी युवराज सिंह और रिंकी पोटिंग के नाम है. युवराज और रिकी पोंटिंग ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के 6 फाइनल मैच खेले हैं. हालांकि ICC वनडे टूर्नामेंट में 5 फाइनल मैच खेलने वाले कई खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली अभी 4 ही फाइनल मैच खेले हैं. ऐसे में वो 9 मार्च को अपना 5वां आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरेंगे.

जहीर खान और सचिन तेंदुलकर बराबरी कर लेंगे विराट कोहली

बता दें कि भारत के लिए युवराज सिंह के बाद जहीर खान और सचिन तेंदुलकर ने 5-5 आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं. राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने अब तक 4 आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं. अब विराट कोहली इन्हें पीछे छोड़ जहीर खान और सचिन तेंदुलकर के क्लाब में शामिल हो जाएंगे. विराट कोहली ने अब तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के 4 फाइनल में 137 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, लेकिन कोई शतक नहीं आया है. ऐसे में 9 मार्च को फैंस उम्मीद करेंगे कि कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर निकले.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy के बाद IPL 2025 से भी बाहर धाकड़ ऑलराउंडर, SRH को लगा झटका, वियान मुल्डर होंगे रिप्लेसमेंट

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: 'बाबर आजम की आलोचना करने वालों सुधर जाओ', क्रिकेटर के समर्थन में किसने दिया ऐसा बयान?

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खुश नहीं हैं मोहम्मद शमी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले कर दी ये मांग

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi Virat Kohli ind-vs-nz
      
Advertisment