Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं. टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी फिटनेस को लेकर अहम बयान दिया है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं. टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी फिटनेस को लेकर अहम बयान दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav statement on Rohit Sharma fitness

Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा? (Image-X )

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय से जिस तरह टीम की कप्तानी की है और सीमित ओवरों में जिस तरह टीम को शुरुआत दी है उसने क्रिकेट के करोड़ों फैंस को उनका दिवाना बना दिया है. लेकिन रोहित को उनकी फिटनेस की वजह से हमेशा आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसी बीच टीम इंडिया के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित की फिटनेस पर बयान दिया है.

Advertisment

रोहित की फिटनेस पर क्या बोले सूर्या?

रोहित की फिटनेस पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, अगर आप उन्हें कप्तान के तौर पर देखें तो पिछले 4 साल में वे 4 बार भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. अगर कोई खिलाड़ी 15-20 साल से खेल रहा है तो ये बहुत बड़ी चीज है. मैंने उन्हें बहुत नजदीक से देखा है. वे कठिन मेहनत करते हैं. वे टॉप पर हैं और मैं फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. सूर्या के मुताबिक रोहित की फिटनेस अच्छी है और वे इसे मेंटेन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

कांग्रेस नेता ने उड़ाया था मजाक

कुछ दिन पहले कांग्रेस की एक नेत्री ने रोहित की फिटनेस का मजाक उड़ाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरुरत है. वे निश्चित रुप से भारत के निष्प्रभावी कप्तान भी हैं.'

मांगनी पड़ी थी माफी

कांग्रेस नेत्री को उनके बयान के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस पार्टी ने भी इस बयान से किनारा किया था और उन्हें पोस्ट हटाने और भविष्य में ऐसी पोस्ट न करने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्हें पोस्ट डिलीट की थी और रोहित की तारीफ भी की थी.

ये भी पढ़ें-  इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: फाइनल में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, न्यूजीलैंड एक बार तोड़ चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल के ये खिलाड़ी हैं दावेदार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद इन्हें मिल सकता है खिताब

यह भी पढ़ें:-  David Miller: 'पाकिस्तान से दुबई बार-बार ट्रैवल करना पड़ा', न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार के बाद डेविड मिलर ने ICC पर साधा निशाना

 

cricket news in hindi Rohit Sharma SURYAKUMAR YADAV rohit sharma news in hindi Suryakumar Yadav statement on Rohit Sharma fitness
      
Advertisment