/newsnation/media/media_files/2025/03/06/rm6EJ2UoC957sXYUmwk4.jpg)
Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा? (Image-X )
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय से जिस तरह टीम की कप्तानी की है और सीमित ओवरों में जिस तरह टीम को शुरुआत दी है उसने क्रिकेट के करोड़ों फैंस को उनका दिवाना बना दिया है. लेकिन रोहित को उनकी फिटनेस की वजह से हमेशा आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसी बीच टीम इंडिया के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित की फिटनेस पर बयान दिया है.
रोहित की फिटनेस पर क्या बोले सूर्या?
रोहित की फिटनेस पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, अगर आप उन्हें कप्तान के तौर पर देखें तो पिछले 4 साल में वे 4 बार भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. अगर कोई खिलाड़ी 15-20 साल से खेल रहा है तो ये बहुत बड़ी चीज है. मैंने उन्हें बहुत नजदीक से देखा है. वे कठिन मेहनत करते हैं. वे टॉप पर हैं और मैं फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. सूर्या के मुताबिक रोहित की फिटनेस अच्छी है और वे इसे मेंटेन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
Suryakumar Yadav about the talks on the fitness of Rohit Sharma. [ANI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2025
"If you see him as a captain, in the last 4 years he has taken the team to the finals of 4 ICC trophies so it is a big thing & if a person is playing cricket for 15-20 years, it is a big thing - I have seen… pic.twitter.com/cmQQB29R5J
कांग्रेस नेता ने उड़ाया था मजाक
कुछ दिन पहले कांग्रेस की एक नेत्री ने रोहित की फिटनेस का मजाक उड़ाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरुरत है. वे निश्चित रुप से भारत के निष्प्रभावी कप्तान भी हैं.'
मांगनी पड़ी थी माफी
कांग्रेस नेत्री को उनके बयान के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस पार्टी ने भी इस बयान से किनारा किया था और उन्हें पोस्ट हटाने और भविष्य में ऐसी पोस्ट न करने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्हें पोस्ट डिलीट की थी और रोहित की तारीफ भी की थी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल के ये खिलाड़ी हैं दावेदार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद इन्हें मिल सकता है खिताब