/newsnation/media/media_files/2025/03/07/I0FE99R8XsBsabfOFBY2.jpg)
IPL 2025: SRH अपने फैंस को दे रही है ये बड़ा गिफ्ट, ऐसा करने पर फ्री में मिलेगा ये इनाम (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अब महज कुछ ही वक्त रह गया है. 9 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड फाइनल (IND vs NZ Final) मैच के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बाद समापन हो जाएगा. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने आईपीएल टीमों से जुड़ जाएंगे. आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. SRH ने अपने शुरुआती मैचों के टिकट भी उपलब्ध कर दिए हैं. इसी बीच सानराइजर्स हैदराबाद ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दिया है.
2 टिकट खरीदने पर फ्री में मिलेगी जर्सी
दरअसल फैंस IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच के लिए 2 टिकट खरीदते हैं तो उसपर एक जर्सी फ्री में मिलेगा. मैच का टिकट उपलब्ध कर दिया गया है. SRH ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआती 2 मैच अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में ही खेलेगी. पहले मैच में 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद उतरेगी. इसके बाद 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला होगा.
The moment you were all waiting for, #OrangeArmy 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 7, 2025
Tickets for our first two home games are live.
Get your tickets on @lifeindistrict - https://t.co/yx3uzywnQ2 🔗🎟#PlayWithFire#districtbyzomatopic.twitter.com/Y4NuTWNQZK
ब्रायडन कार्स की जगह SRH में शामिल हुए हैं वियान मुल्डर
IPL 2025 से पहले SRH को एक झटका भी लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है. बता दें कि ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे. एसआरएच ने इस गेंदबाजी ऑलराउंडर को 1 करोड़ में खरीदा था. ब्रायडन कार्स के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद एसआरएच ने उनके रिप्लेसमेंट के रुप में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को जोड़ा है.
IPL 2025 के लिए SRH का स्क्वाड:
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व तायडे, सचिन बेबी.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मोटा बोलने वाली शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी का किया समर्थन, एनर्जी ड्रिंक पीने से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश, जल्द मिलेगा ये इनाम
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं ये खिलाड़ी, IND vs NZ फाइनल के बाद मिलेगा खिताब