/newsnation/media/media_files/2025/03/07/7r2ZHJ6EvriuwAUebqS5.jpg)
Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश, जल्द मिलेगा ये इनाम (Image-X)
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. 9 मार्च को फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के सफर में श्रेयस अय्यर की बेहद अहम भूमिका रही है. श्रेयस ने बेहद मुश्किल समय से टीम को निकालते हुए मैच विजयी पारियां खेली हैं.
टीम के संकटमोचक बने श्रेयस
चैंपियंस ट्रॉफी के अबतक के4 मैच में लगभग ऐसा हुआ है कि टीम इंडिया अबतक अपने शुरूआती विकेट खोकर मुश्किल में दिखती रही है. लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आने वाले श्रेयस क्रीज पर अपनी पैर जमाते हैं और टीम को हर बार मुश्किल से निकाल ले जाते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को छोड़ दें तो पाकिस्तान के मैच में श्रेयस ने 56 रन बनाए थे और विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 30 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. श्रेयस ने 79 रन की पारी खेली थी और अक्षर के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की थी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 43 पर भारत रोहित और गिल को खो चुका था. श्रेयस ने विराट को साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े और 45 रन की पारी खेली.इन सभी मैच में भारत की जीत में उनका अहम योगदान रहा.
BCCI दे सकती है ये इनाम
श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से बीसीसीआई खुश है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें जल्द सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने की वजह से बोर्ड ने मौजूदा सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से जल्द ही वे सेंट्रल कांट्रेक्ट में वापसी कर सकते हैं.
🚨 SHREYAS IYER BACK IN CENTRAL CONTRACT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
- Shreyas Iyer is likely to get back his BCCI Central Contract after being removed last year. [TOI] pic.twitter.com/4Y5zlXvLYG
वनडे करियर पर नजर
भारत को वनडे क्रिकेट में लंबे समय से एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश थी जो चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए टीम के लिए परिस्थिति के मुताबिक बैटिंग कर सके. श्रेयस अय्यर ने ये तलाश पूरी की है. श्रेयस के वनडे करियर पर नजर डालें तो 69 मैचों की 64 पारियों में 5 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2797 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं ये खिलाड़ी, IND vs NZ फाइनल के बाद मिलेगा खिताब
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?