Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश, जल्द मिलेगा ये इनाम

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम की रीढ़ बन चुके श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश है. बोर्ड जल्द ही उन्हें इनाम दे सकता है.

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम की रीढ़ बन चुके श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश है. बोर्ड जल्द ही उन्हें इनाम दे सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer set to return in BCCI central contract list

Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश, जल्द मिलेगा ये इनाम (Image-X)

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है.  ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. 9 मार्च को फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के सफर में श्रेयस अय्यर की बेहद  अहम भूमिका रही है. श्रेयस ने बेहद मुश्किल समय से टीम को निकालते हुए मैच विजयी पारियां खेली हैं. 

Advertisment

टीम के संकटमोचक बने श्रेयस 

चैंपियंस ट्रॉफी के अबतक के4 मैच में लगभग ऐसा हुआ है कि टीम इंडिया अबतक अपने शुरूआती विकेट खोकर मुश्किल में दिखती रही है. लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आने वाले श्रेयस क्रीज पर अपनी पैर जमाते हैं और टीम को हर बार मुश्किल से निकाल ले जाते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को छोड़ दें तो पाकिस्तान के मैच में श्रेयस ने  56 रन बनाए थे और विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 30 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. श्रेयस ने 79 रन की पारी खेली थी और अक्षर के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की थी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 43 पर भारत रोहित और गिल को खो चुका था. श्रेयस ने विराट को साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े और 45 रन की पारी खेली.इन सभी मैच में भारत की जीत में उनका अहम योगदान रहा.

BCCI दे सकती है ये इनाम

श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से बीसीसीआई खुश है और रिपोर्ट्स  के मुताबिक उन्हें जल्द सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने की वजह से बोर्ड ने मौजूदा सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से जल्द ही वे सेंट्रल कांट्रेक्ट में वापसी कर सकते हैं. 

वनडे करियर पर नजर

भारत को वनडे क्रिकेट में लंबे समय से एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश थी जो चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए टीम के लिए परिस्थिति के मुताबिक बैटिंग कर सके. श्रेयस अय्यर ने ये तलाश पूरी की है. श्रेयस के वनडे करियर पर नजर डालें तो 69 मैचों की 64 पारियों में  5 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2797 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं ये खिलाड़ी, IND vs NZ फाइनल के बाद मिलेगा खिताब

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

 

cricket news in hindi bcci shreyas-iyer BCCI Central Contract list
      
Advertisment