New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/08/1gRd1VopL2I9t6YYDat3.jpg)
Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ (Image-X )
Champions Trophy: 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. खिताबी मुकाबले के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है. अभ्यास सत्र से जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें सभी खिलाड़ी पसीने बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हेड कोच गौतम गंभीर ने फाइनल से पहले एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
इस खिलाड़ी की गौतम गंभीर ने की तारीफ
Advertisment
फाइनल मैच से आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा ये महसूस किया है कि उसे कभी वो क्रेडिट नहीं मिला, हम उसके बारे में शायद कभी बात करते हैं.'
भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, फॉर्मेट टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी 20 उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय क्रिकेट के लिए उसने जो कुछ किया वो अतुलनिय है. सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं बल्कि फिल्डिंग में भी उसका योगदान बेहतरीन रहा है. मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के टॉप ऑलराउंडर्स में से वो है. ड्रेसिंग रुम में सभी उसकी अहमियत समझते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने धाकड़ ऑलराउंडर को स्कवॉड में किया शामिल, इस इंजर्ड खिलाड़ी की लेंगे जगह
फाइनल में होगी अहम भूमिका
रवींद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बैटिंग, गेंदबाजी के साथ साथ फिल्डिंग से भी मैच भारत के पक्ष में करने की क्षमता रखते हैं और बीते समय में करते भी रहे हैं. 9 मार्च को टीम उनसे करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. जडेजा 36 साल के हो चुके हैं और सीमित ओवरों में आईसीसी टूर्नामेंट का ये उनका आखिरी मैच हो सकता है. ऐसे में वे भी इस मैच में अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत दिलाना चाहेंगे.
इस एडिशन में अच्छी गेंदबाजी करने वाले जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. वे 14 मैच में 20 विकेट ले चुके हैं. साथ ही वे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड है. ये कारनामा 2013 के फाइनल में उन्होंने किया था जिसमें इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.
cricket news in hindi
ind-vs-nz
gautam gambhir
champions trophy
Champions Trophy Final
ICC champions trophy final