IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमें खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान हैं और उसके विकल्प का ऐलान कर रही हैं. मुंबई इंडियंस ने भी अपने एक इंजर्ड खिलाड़ी के विकल्प का ऐलान कर दिया है. नए खिलाड़ी के जुड़ने से टीम की मजबूती बढ़ेगी.
मुंबई इंडियंस ने इस ऑलराउंंडर को किया टीम में शामिल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए लिजाड विलियम्स को अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन ये खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है और पूरे सीजन से बाहर हो गया है. लिजाड की जगह मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है. बॉश के शामिल होने से टीम पहले से ज्यादा ताकतवर हो गई है.
ऐसा है टी 20 करियर
साउथ अफ्रीका के 30 साल के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने अभी तक अपने देश की तरफ से टी 20 नहीं खेला है लेकिन वे लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं और गेंद के साथ साथ बल्ले से अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. बॉश ने 86 मैचों की 53 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 113 से उपर की स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए हैं. इसके अलावा 59 विकेट लिए हैं.
कब है एमआई का पहला मैच?
IPL 2025 की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. मुंबई इंडियंस अपने सफर की शुरूआत 23 मार्च से चेन्नई सपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी. एमआई का पिछले सीजन बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में निराशाजनक खेल दिखाया था और प्वाइंट टेबल में आखिरी नंबर पर रही थी. आने वाले सीजन में टीम नए खिलाड़ियों के साथ उतर रही है और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. बता दें कि टीम के पास हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगाया है शतक, नाम सचिन-विराट-रोहित नहीं हैं
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरते ही विराट कोहली कर देंगे बड़ा कारनामा, युवराज सिंह छूट जाएंगे पीछे
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस, न्यूजीलैंड को फिर मिल सकती है हार