/newsnation/media/media_files/2025/03/08/iaef5OQo8YApDHRJzITm.jpg)
WPL 2025: ऐतिहासिक मैच में लड़कर हारी RCB, यूपी वॉरियर्स ने 12 रन से हराया (Image-X )
WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. आरसीबी को एक और हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. टीम की कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर से फ्लॉप रही.
12 रन से हारी आरसीबी
यूपी ने आरसीबी को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य दिया था. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान स्मृति मंधाना महज 4 रन बनाकर आउट हो गई. एलिसे पेरी भी 15 गेंद पर 28 रन बनाकर लौट गई. ऋचा घोष ने 33 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 69 और स्नेह राणा ने 6 गेंद पर 26 रन बनाकर मैच लड़ाने की कोशिश की लेकिन ये पर्याप्त नहीं था. पूरी टीम 19.3 ओवर में 213 पर आउट हो गई और 12 रन से हार गई. अगर टॉप ऑर्डर चला होता तो शायद लक्ष्य आरसीबी हासिल कर लेती.
सोफी एक्लेस्टन की शानदार गेंदबाजी
यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टन ने शानदार गेंदबाजी की. 4 ओवर में 25 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए. कप्तान दीप्ति शर्मा को भी 3 विकेट मिले लेकिन 4 ओवर में उन्होंने 50 विकेट लिए. चिनले हेनरी ने भी 2 विकेट लिए.
यूपी ने रचा था इतिहास
यूपी वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. यूपी ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे. 21 साल की जॉर्जिया वोल ने 17 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 56 गेंद पर 99 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा किरन नवगिरे ने 16 गेंद में 46 रन और ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद पर 39 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ