WPL 2025: शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन का धुआंधार अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को उसके घर में 9 विकेट से हराया

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखी है. दिल्ली ने आरसीबी को उसके घर में हरा दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WPL 2025 Shafali Verma Jess Jonassen hit fiery fifty Delhi Capitals beat RCB by 9 wickets

RCB vs DC WPL 2025 (Image- X)

RCB vs DC WPL 2025: बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना धमाकेदार फॉर्म जारी रखा और आरसीबी पर बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत में शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन की अहम भूमिका रही. बता दें कि दिल्ली को जीत के लिए आरसीबी ने 148 रन का लक्ष्य दिया था. 

Advertisment

शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन का तूफानी अर्धशतक

आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली जिस तरह बैटिंग कर रही है उसे देखते हुए ये लक्ष्य बेहद आसान लग रहा था और हुआ भी वैसा ही. टीम ने 1 विकेट के नुकसान 15.3 ओवर में 151 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया विजयी चौका शेफाली वर्मा के बल्ले से लगा. शेफाली ने 43 गेंद पर 4 छ्क्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 80 रन की पारी खेली. वहीं जेस जोनासेन मे 38 गेंद में 1 छक्का और 9 चौके लगाते हुए नाबाद 61 रन बनाए. इन दोनों के बीच 146 रन की साझेदारी हुई. टीम ने अपने कप्तान मेग लैनिंग का विकेट सिर्फ 5 के स्कोर पर गंवा दिया था.

ये भी पढ़ें-  SA vs ENG: बतौर कप्तान जोस बटलर के आखिरी मैच में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, 125 गेंद पहले जीती साउथ अफ्रीका

आरसीबी की निराशाजनक गेंदबाजी

147 रन का बचाव करने उतरी आरसीबी की गेंदबाजी निराशाजनक रही. टीम सिर्फ एक विकेट ले पाई. जो रेणुका ठाकुर के खाते में रही. आरसीबी ने कुल 7 गेंदबाजों का उपयोग किया और सभी असरहीन रहे. शेफाली वर्मा और जोनासेन ने सभी गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार किया और जिधर चाहा उधर रन बनाए. आरसीबी का क्षेत्ररक्षण भी साधारण रहा.  

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लौटाने पड़ रहे हैं फैंस के पैसे, खुद दिया अपडेट

मंधान रही थी फ्लॉप, एलिसे ने लगाया था अर्धशतक

आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे . टीम के लिए एलिसे पेरी  ने 47 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 60 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा  राघवी बिष्ट ने चौथे नंबर पर आकर 32 गेंद पर 33 रन की पारी खेली थी. कप्तान स्मृति मंधाना फिर फ्लॉप रही. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंची भारत-न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, जानें किसके खिलाफ खेलेगी कौन सी टीम?

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

Shafali Verma cricket news in hindi WPL 2025 rcb-vs-dc Jess Jonassen
      
Advertisment