Champions Trophy 2025 semi final scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई किया है जबकि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिफाई किया है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका टॉप पर है जबकि ऑस्ट्रलिया दूसरे नंबर पर है. ग्रुप ए से एक और दो नंबर का फैसला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के परिणाम के बाद होगा और इसी के साथ ये भी तय हो जाएगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी.
ऐसे समीकरण बन रहे
सेमीफाइनल में ग्रुप ए की नंबर वन टीम ग्रुप बी के नंबर 2 से और ग्रुप ए की नंबर 2 टीम ग्रुप बी के नंबर एक से भिड़ेगी. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका 5 अंक के साथ टॉप पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत और न्यूजीलैंड में 2 मार्च को दुबई में ग्रुप ए का आखिरी लीग मैच होने वाला है. जो जीतेगा नंबर वन होगा. अगर भारत जीतता हो तो वो ग्रुप ए में टॉप पर होगा और उसका सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से दुबई में होगा. वहीं भारत हारता है तो उसका मुकाबला सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. न्यूजीलैंड की जीत या हार की स्थिति में भी उसके सामने यही टीमें होंगी.
ये भी पढ़ें- Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े
कब होना है सेमीफाइनल?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. इसमें भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका हो सकती है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इसमें न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका ये 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड मैच का परिणाम तय करेगा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लौटाने पड़ रहे हैं फैंस के पैसे, खुद दिया अपडेट
सेमीफाइनल तक टीमों का सफर
ग्रुप से ए भारत और न्यूजीलैंड पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं. वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर कर 5 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश से धुले मैच से 1-1 अंक लेकर 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंची.
ये भी पढ़ें- RCB vs DC WPL 2025: एलिसे पेरी का अर्धशतक, अपने घर में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूकी RCB
ये भी पढ़ें- SA vs ENG: बतौर कप्तान जोस बटलर के आखिरी मैच में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, 125 गेंद पहले जीती साउथ अफ्रीका