/newsnation/media/media_files/2025/03/01/Z5AU6RVcUQzXeBCLLSUu.jpg)
Harry Brook (Image-X)
Harry Brook: इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दौरे पर टी 20 और वनडे सीरीज के लिए आई थी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज से पहले एक बड़ा निर्णय लिया था. बोर्ड ने हैरी ब्रूक को वनडे और टी 20 का उपकप्तान बना दिया था. ब्रूक को जोस बटलर के उत्तराधिकारी के रुप में देखा जा रहा है जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. लेकिन ब्रूक की फॉर्म ने इंग्लैंड की चिंता तो बढ़ाई ही है उनको कप्तान बनाए जाने की उम्मीदों को भी झटका दिया है.
हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट
उपकप्तान बनाए जाने के बाद ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट देखी गई है. वनडे हो या फिर टी 20 उनका बल्ला खामोश रहा है. भारत में फ्लॉप रहने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे असफल रहे थे. इसका नुकसान इंग्लैंड को उठाना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टी 20 और वनडे मिलाकर पिछले 10 मैच में ब्रूक के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 188 रन आए हैं.
Harry Brook in this Indian tour & Champions Trophy:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2025
17(14), 13(8), 8(10), 51(26), 2(4), 0(3), 31(52), 19(26), 3(6), 25(21) & 19(29). pic.twitter.com/QyQipB8D7q
कप्तानी मिलना हुआ मुश्किल
हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का उपकप्तान इसलिए बनाया गया था ताकि जोस बटलर के साथ काम करते हुए वे दक्ष हो जाएं और भविष्य में टीम की कप्तानी करें. इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर के अचानक कप्तानी से इस्तीफा दे दिया वहीं ब्रूक की फॉर्म भी नीचे चली गई है. ऐसे में ब्रूक की कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है. संभव है उनकी जगह किसी दूसरे को वनडे और टी 20 की कप्तानी दे दी जाए.
ऐसा है करियर
हैरी ब्रूक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और तीनों फॉर्मेट को उसकी मांग के हिसाब से खेलते हैं. इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. अगर उनके करियर पर गौर करें तो 24 टेस्ट में 8 शतक लगाते हुए 2281, 26 वनडे में 1 शतक लगाते हुए 816 और 44 टी 20 में 4 अर्धशतक लगाते हुए 798 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल में Karun Nair ने लगाया शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो
ये भी पढ़ें- Cricket Record: टेस्ट, वनडे और T20, कौन-कौन से दिग्गज थे इन फॉर्मेट में भारत के सबसे पहले कप्तान?