Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

Harry Brook: इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो चुका है. ये लगातार तीसरा टूर्नामेंट है जब इंग्लैंड ऩॉकआउट दौर से पहले ही बाहर हो गई है. इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में हैरी ब्रूक की फॉर्म चिंता का विषय रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Harry Brook may loss England white ball captaincy opportunity due huge decline in form see stats of his last 10 innings

Harry Brook (Image-X)

Harry Brook: इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दौरे पर टी 20 और वनडे सीरीज के लिए आई थी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज से पहले एक बड़ा निर्णय लिया था. बोर्ड ने हैरी ब्रूक को वनडे और टी 20 का उपकप्तान बना दिया था. ब्रूक को जोस बटलर के उत्तराधिकारी के रुप में देखा जा रहा है जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. लेकिन ब्रूक की फॉर्म ने इंग्लैंड की चिंता तो बढ़ाई ही है उनको कप्तान बनाए जाने की उम्मीदों को भी झटका दिया है. 

Advertisment

हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट

उपकप्तान बनाए जाने के बाद ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट देखी गई है. वनडे हो या फिर टी 20 उनका बल्ला खामोश रहा है. भारत में फ्लॉप रहने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे असफल रहे थे. इसका नुकसान इंग्लैंड को उठाना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टी 20 और वनडे मिलाकर पिछले 10 मैच में ब्रूक के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 188 रन आए हैं.  

कप्तानी मिलना हुआ मुश्किल

हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का उपकप्तान इसलिए बनाया गया था ताकि जोस बटलर के साथ काम करते हुए वे दक्ष हो जाएं और भविष्य में टीम की कप्तानी करें. इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर के अचानक कप्तानी से इस्तीफा दे दिया वहीं ब्रूक की फॉर्म भी नीचे चली गई है. ऐसे में ब्रूक की कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है. संभव है उनकी जगह किसी दूसरे को वनडे और टी 20 की कप्तानी दे दी जाए.

ऐसा है करियर

हैरी ब्रूक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और तीनों फॉर्मेट को उसकी मांग के हिसाब से खेलते हैं. इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. अगर उनके करियर पर गौर करें तो 24 टेस्ट में 8 शतक लगाते हुए 2281, 26 वनडे में 1 शतक लगाते हुए 816 और 44 टी 20 में 4 अर्धशतक लगाते हुए 798 रन उन्होंने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'भारत के दुबई में खेलने से दिक्कत नहीं, हम भी चाहते हैं,' IND vs NZ मैच से पहले न्यूजीलैंड के आलराउंडर का बयान

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: सेमीफाइनल से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल, धाकड़ बल्लेबाज हुआ इंजर्ड, प्लेइंग XI से हो सकता है बाहर

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल में Karun Nair ने लगाया शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो

ये भी पढ़ें-  Cricket Record: टेस्ट, वनडे और T20, कौन-कौन से दिग्गज थे इन फॉर्मेट में भारत के सबसे पहले कप्तान?

harry brook England Cricket Team cricket news in hindi
      
Advertisment