/newsnation/media/media_files/2025/03/01/ZJeB5Zx9IcvvgggQ0lQw.jpg)
karun nair century Photograph: (social media)
Karun Nair Century in Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है, जिसमें विदर्भ के स्टार क्रिकेटर करुण नायर ने शतक लगाकर एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का दम दिखाया है. इसी के साथ ये ग्रैंड फिनाले ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है.
करुण नायर ने लगाया शतक (Karun Nair Century)
भारतीय क्रिकेटर करुण नायर (Karun Nair) के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. उन्होंने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल के साथ खेले जा रहे फाइनल मैच में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 184 गेंदों पर ये कारनामा किया, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. अपना शतक पूरा करने के बाद करुण नायर ने ड्रेसिंग रूम की ओर उंगलियों से 9 का इशारा किया, क्योंकि ये उनका इस डोमेस्टिक सीजन का 9वां शतक है.
💯 for Karun Nair 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It's his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpppic.twitter.com/9MvZSHKKMY
करुण ने अब तक इस रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में 642* रन बनाए हैं. बताते चलें, 33 साल के करुण नायर विजय हजारे 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. विदर्भ के इस बल्लेबाज ने 752 रन बनाए थे.
करुण नायर के आंकड़े हैं कमाल
करुण नायर ने अब तक 113 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.42 के औसत और 52.60 की स्ट्राइक रेट से 7990 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.
विदर्भ की टीम उठा सकती है ट्रॉफी
केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है, लेकिन ऐसा लग रहा है की ये मैच ड्रॉ पर ही खत्म होगा. यदि ऐसा होता है, तो अक्षय वाडकर की कप्तानी वाली विदर्भ की टीम ट्रॉफी उठाएगी. ये तीसरा मौका होगा, जब विदर्भ इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज कर सकती है.
ये भी पढ़ें:Ranji Trophy: अगर ड्रॉ हुआ रणजी ट्रॉफी फाइनल तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है विनर चुनने का नियम