Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को कमजोर माना जा रहा था. इसकी वजह थी स्कवॉड में पैट कमिंस, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोस हैजलवुड जैसे बड़े नाम का न होना. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कमजोर मानना या समझना ही अक्सर भूल साबित होती है. चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम ने इस फिर साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप यानी ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली और कुल तीसरी टीम बन गई है. ये टीम 2009 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. लेकिन मैच से पहले मुश्किल बढ़ गई है.
सेमीफाइनल से पहले बढ़ी मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में भारत होगी या न्यूजीलैंड, इसका फैसला भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी लीग मैच के बाद ही चलेगा लेकिन मैच से पहले कंगारू टीम की मुश्किल बढ़ गई है. टीम के ओपनर बल्लेबाज मैट शॉर्ट इंजर्ड हो गए हैं और सेमीफाइनल में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है. मैट शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अफगान पारी की आखिरी ओवरों में फिल्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे. उनकी पिंडली में इंजरी हो गई है जिसकी वजह से उनके लिए दौड़ना काफी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद
इंजरी के बाद भी बैटिंग के लिए उतरे
मैट शॉर्ट इंजरी के बाद भी अफगानिस्तान के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्हें सिंगल दौड़ने में दिक्कत हो रही थी इसलिए उन्हें बड़े शॉट खेलते हुए देखा गया. वे 15 गेंद पर 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में शॉर्ट की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने 352 के रिकॉर्ड चेज में 66 गेंद पर 63 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा वे उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 7 ओवर में सिर्फ 21 रन ही उन्होंने दिए थे. इसलिए सेमीफाइनल में उनका न होना सिर्फ बैटिंग ही नहीं गेंदबाजी में भी टीम के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स को पहला खिताब दिला सकता है Champions Trophy का ये सुपरस्टार, गेंद और बल्ले से मचाया है धमाल
इन्हें मिल सकता है मौका
अगर सेमीफाइनल के लिए शॉर्ट पूरी तरह फिट नहीं हुए और प्लेइंग XI से बाहर रहे तो फिर जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिल सकता है. फ्रेजर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला