Champions Trophy: 'भारत के दुबई में खेलने से दिक्कत नहीं, हम भी चाहते हैं,' IND vs NZ मैच से पहले न्यूजीलैंड के आलराउंडर का बयान

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर का एक अहम बयान सामने आया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy No problem India playing in Dubai we want to explore new venue too says New Zealand all rounder Michael Bracewell ahead IND vs NZ

New Zealand Cricket Team (Image-X)

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजक पाकिस्तान है. टूर्नामेंट में भाग ले रही 8 टीमों में से 7 अपने मैच पाकिस्तान में खेल रही हैं सिर्फ भारत ही एक ऐसी टीम है जो अपने मैच दुबई में खेल रही है. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा था. आईसीसी ने भारत के लिए वेन्यू के रुप में दुबई को स्वीकृति दी थी. टीम इंडिया के अपने सभी मैच दुबई में खेलने पर कई दिग्गज मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने ऐतराज जताया था.

Advertisment

इन दिग्गजों ने जताया था ऐतराज 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच दुबई में खेलने पर कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने ऐतराज जताया था. पूर्व क्रिकेटर्स में नासिर हुसैन, माइकल अर्थटन का नाम प्रमुख है तो मौजूदा क्रिकेटर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने वाले जोस बटलर का नाम अहम है. इनका कहना था कि, 'भारतीय टीम एक वेन्यू पर खेल रही है, एक जगह प्रैक्टिस कर रही है, एक होटल और ड्रेसिंग रुम में रह रही है. वो वहां के वातावरण में पूरी तरह ढ़ल चुकी है. इसका फायदा टीम को हो रहा है और वहां जाने वाली दूसरी टीमों पर वो भारी पड़ रही है.' 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पंजाब किंग्स को पहला खिताब दिला सकता है Champions Trophy का ये सुपरस्टार, गेंद और बल्ले से मचाया है धमाल

कीवी ऑलराउंडर को समस्या नहीं

न्यूजीलैंड को हमेशा एक ऐसी टीम के बारे में जाना जाता है जो खेल भावना को सबसे उपर रखती है. भारत के दुबई में खेलने पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने भी ऐसा ही बयान दिया है. माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि, 'भारत के दुबई में खेलने का फैसला आईसीसी ने लिया है और ये हो चुका है इसलिए इस पर बहस करने से अच्छा है हम खेल पर ध्यान दें. हम भी दुबई में खेलना चाहते हैं और नए वेन्यू पर खेलने को लेकर काफी रोमांचित हैं.' 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: सेमीफाइनल से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल, धाकड़ बल्लेबाज हुआ इंजर्ड, प्लेइंग XI से हो सकता है बाहर

हम जल्द तालमेल बिठा लेंगे

माइकल ब्रेसवेल ने कहा, 'दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है. हम जल्द ही यहां कि पिच के साथ तालमेल बिठा लेंगे. हम अलग अलग पिचों पर खेलना चाहते हैं ताकि हमारी क्रिकेट की परीक्षा हो सके और हमारे प्रदर्शन में सुधार हो. पाकिस्तान में खेलना हमारे लिए अच्छा अनुभव था और उम्मीद करते हैं कि दुबई भी हमारे लिए अच्छा होगा.' बता दें कि ग्रुप स्टेज के पाकिस्तान में खेले अपने पहले 2 मैच जीतकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. कीवी टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. भारत के साथ टीम का अगला मैच 2 मार्च को है. 

ये भी पढ़ें-  Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला

michael bracewell cricket news in hindi Indian Cricket team champions trophy New Zealand Cricket Team ind-vs-nz champions trophy news in hindi
      
Advertisment