Cricket Record: क्रिकेट के खेल को जेन्टलमैन गेम कहा जाता है. भारत में इसे सिर्फ एक खेल नहीं माना जाता बल्कि ये लोगों की खुशी का भी कारण बनता है. क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, तब सिर्फ ये टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता था. मगर, फिर वनडे क्रिकेट की एंट्री हुई और फिर टी20 फॉर्मेट भी आ गया. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इन तीनों ही फॉर्मेट में भारत के पहले कप्तान कौन थे? तो आइए आपको उनके नाम बताते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में कौन था भारत का पहला कप्तान?
क्रिकेट के इतिहास की बात करें, तो बताया जाता है कि ये खेल 16वीं शताब्दी से खेला जाता है, लेकिन आधिकारिक रूप से पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था. जबकि, भारत ने पहला टेस्ट मैच 1933 में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पहले कप्तान सी के नायडू थे और इसी के साथ वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के पहले कप्तान सीके नायडू रहे, जिन्होंने 1932 से 1934 तक 3 मैचों में कप्तानी की.
ODI में भारत का पहला कप्तान?
टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को खेला था. ये मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर हुआ था. भारतीय क्रिकेट टीम के पहले ODI कैप्टन अजीत वाडेकर थे, जो 1974 में कप्तान बने और उन्होंने बतौर कप्तान सिर्फ 2 मैच ही खेले. आपको बता दें, भारत ने जब 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता.
T20I फॉर्मेट में भारत का पहला कप्तान?
20 ओवर के टी-20 फॉर्मेट को शुरुआत में उतना पसंद नहीं किया जा रहा था, लेकिन आज के दौर में इसकी सबसे अधिक डिमांड है और दुनियाभर में इसी फॉर्मेट में फ्रेंचाइजी लीग भी खेली जाती हैं. वैसे तो ये बात सभी जानते हैं कि भारत ने 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी. मगर, इस फॉर्मेट में भारत के पहले कप्तान की बात करें, तो वह वीरेंद्र सहवाग थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ 1 दिसंबर 2006 में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम की कमान संभाली थी.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में किसने जीती हैं सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप? विराट कोहली नहीं इस विदेशी के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड