RCB vs DC WPL 2025: एलिसे पेरी का अर्धशतक, अपने घर में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूकी RCB

RCB vs DC WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB vs DC WPL 2025 Ellyse Perry scores fifty RCB sets 148 run target for Delhi Capitals

RCB vs DC WPL 2025: एलिसे पेरी का अर्धशतक, अपने घर में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूकी RCB (Image-X)

RCB vs DC WPL 2025: बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और एलिसे पेरी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 147 रन बना सकी.  

Advertisment

एलिसे पेरी का अर्धशतक

आरसीबी इस सीजन ऑस्ट्रेलियाई एलिसे पेरी पर ज्यादा निर्भर दिख रही है. इस मैच में भी आरसीबी के लिए एलिसे पेरी टॉप स्कोरर रही. उन्होंने 47 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 60 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 147 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. 

मंधाना फिर फ्लॉप

आरसीबी की सबसे बड़ी समस्या उसके कप्तान स्मृति मंधाना की फॉर्म है. मंधाना लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इस  मैच में भी वे 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गई. दूसरी ओपनर डेनी वयाट भी 21 रन बनाकर आउट हो गई. राघवी बिष्ट ने चौथे नंबर पर आकर 32 गेंद पर 33 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत आरसीबी किसी तरह 147 तक पहुंच सकी.

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया. मारिजेन कैप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1, शिखा पांडे ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2और नालापुरेड्डी चाराणी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैचों में जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए 148 का लक्ष्य उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए.  

ये भी पढ़ें-  SA vs ENG: बतौर कप्तान जोस बटलर के आखिरी मैच में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, 125 गेंद पहले जीती साउथ अफ्रीका

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: शुभमन गिल को भद्दे इशारे करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को बताया बचपन का हीरो, तारीफ में कही ये बात

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: न ब्रूक न बटलर, इस बल्लेबाज की असफलता ने चैंपियंस ट्रॉफी में डुबोई इंग्लैंड की लुटिया

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

WPL 2025 Ellyse Perry cricket news in hindi rcb-vs-dc
      
Advertisment