Virat Kohli: शुभमन गिल को भद्दे इशारे करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को बताया बचपन का हीरो, तारीफ में कही ये बात

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है. उसमें उन्होंने कोहली को अपने बचपन का हीरो बताया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Abrar Ahmed calls Virat Kohli childhood hero had shown lewd gesture to Shubman Gill during IND vs PAK Champions Trophy

Virat Kohli: शुभमन गिल को भद्दे इशारे करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को बताया बचपन का हीरो, तारीफ में कही ये बात (Image-X)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइिंग पूरी दुनिया में है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी विराट के चाहने वाले हैं और खुलेआम उनके प्रति दिवानगी का इजहार करते हैं. पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद ने विराट कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisment

विराट को बताया बचपन का हीरो

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी बाहर हो चुकी है. अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास मैच देखने के अलावा फिलहाल दूसरा विकल्प नहीं है. इसी बीच स्पिनर अबरार अहमद ने विराट को अपने बचपन का हीरो बताया है और उनकी प्रशंसा सोशल मीडिया पर की है. अबरार ने लिखा है, 'अपने बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना और उनसे प्रशंसा पाना काफी रोमांचक था. बतौर क्रिकेटर वे जितने बड़े हैं उतने ही उदार इंसान भी वे हैं. फिल्ड के अंदर और बाहर  वे एक प्रेरणा हैं.'  बता दें कि विराट ने अबरार की गेंदबाजी की प्रशंसा की थी. 

शुभमन गिल को इशारे कर चर्चा में आए थे

अबरार अहमद एक बेहतरीन स्पिनर हैं. भारत के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी और 10 ओवर में उन्होंने सिर्फ 28 रन दिए थे और शुभमन गिल का अहम विकेट लिए था. विकेट लेने के बाद उन्होंने शुभमन गिल को वापस लौटने का जिस तरह इशारा किया था वो काफी आलोचना के केंद्र में रहा था. उन्हें सोशल मीडिया पर इसके लिए काफी ट्रोल किया गया था. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: न ब्रूक न बटलर, इस बल्लेबाज की असफलता ने चैंपियंस ट्रॉफी में डुबोई इंग्लैंड की लुटिया

वसीम अकरम ने भी की थी आलोचना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने शुभमन गिल को आउट करने के बाद जिस तरह अबरार अहमद ने  इशारा किया था उसकी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट है और फिर आप ये भी देखिए की सेलिब्रेशन की समय सही है या नहीं. पाकिस्तान मैच में कमजोर स्थिति मेंं था. ऐसे में उन्हें उस तरह सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए था. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें हुईं कंफर्म, भारत-न्यूजीलैंड के अलावा इन 2 टीमों ने बनाई जगह

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लौटाने पड़ रहे हैं फैंस के पैसे, खुद दिया अपडेट

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

cricket news in hindi Shubman Gill champions trophy abrar ahmed pakistran IND vs PAK Virat Kohli
      
Advertisment