Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें हुईं कंफर्म, भारत-न्यूजीलैंड के अलावा इन 2 टीमों ने बनाई जगह

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें कंफर्म हो चुकी हैं. आइए बताते हैं कि दूसरे राउंड में पहुंचने वाली टीमें कौन-कौन सी हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Champions Trophy 2025 INDIAN TEAM

Champions Trophy 2025 INDIAN TEAM Photograph: (social media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच रहा है. टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में शामिल भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं. वहीं, ग्रुप-बी से भी अब टॉप-2 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. तो आइए आपको बताते हैं कि वह टीमें कौन सी हैं, जिन्होंने टॉप-4 में जगह बनाई है.

Advertisment

ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचीं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

Champions Trophy 2025 के ग्रुप-ए से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इन दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती 2-2 लीग मैचों में जीत दर्ज करके टॉप-4 में अपनी सीट रिजर्व कर ली थी. अब ये दोनों टीमें 2 मार्च को इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेलने वाली हैं, जिसके बाद ही ये डिसाइड होगा की कौन सी टीम किस टीम के साथ नॉकआउट मैच खेलने वाली है.

ग्रुप-बी से पहुंचीं ये 2 टीमें

टूर्नामेंट में ग्रुप-बी काफी मुश्किल था, जहां चारों ही टीमें अच्छा कर रही थीं. पहले अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच के बारिश में धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 अंकों के साथ टॉप-4 में जगह पक्की की थी, वहीं अब साउथ अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 

कौन-कौन सी टीमें हुईं बाहर?

Champions Trophy 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम थीं, जो आगे नहीं बढ़ सकीं. वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम भी थीं, जो पहले राउंड से ही बाहर हो गई हैं. हालांकि, अभी तक ये डिसाइड नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल मैच में किस टीम का सामना किससे होगा. इसका फैसला 12वें लीग मैच यानी भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद ही होगा.

ये भी पढ़ें: SA vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा? टॉस पर एडेन मार्करम ने बताई वजह

Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment