/newsnation/media/media_files/2025/03/01/GnU6e3m3kfEPSGPYKfTU.jpg)
temba bavuma sa vs eng Photograph: (social media)
Why Captain Temba Bavuma Not Playing in SA vs ENG Match: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की ओर तेजी से बढ़ी है. ऐसे में इंग्लैंड के साथ कराची में खेला जाने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है. यहां मिली जीत के साथ अफ्रीकी टीम टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. मगर, इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी उनके रेगुलर कैप्टन टेम्बा बावुमा नहीं बल्कि एडेन मार्करम कर रहे हैं. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि इतने अहम मुकाबले में आखिर बावुमा प्लेइंग-11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं?
टेम्बा बावुमा क्यों नहीं हैं प्लेइंग-11 का हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मैच में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से है, जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मगर, उस वक्त सभी हैरान हो गए, जब साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा नहीं बल्कि एडेन मार्करम टॉस के लिए मैदान पर आए.
Toss 🪙:
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 1, 2025
🏴 England won the toss and have elected to bat first 🏏.
🇿🇦 Two changes for South Africa as Heinrich Klaasen comes back into the side for Tony de Zorzi and Tristan Stubbs replaces Temba Bavuma at the top.#WozaNawe#BePartOfIt#ChampionsTrophy#ENGvSApic.twitter.com/JFEntSrm8X
बावुमा के ना खेलने के कारण के बारे में बताते हुए मार्करम ने कहा कि वह बीमार हैं और उनकी जगह हेनरिक क्लासेन खेल रहे हैं. इसके अलावा अफ्रीकी टीम की प्लेइंग-11 में एक और बदलाव है. Tony de Zorzi की जगह ट्रिस्टन स्टब्स खेल रहे हैं.
अहम है साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड का मैच
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. असल में, इस मैच के रिजल्ट के साथ ही चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम मिलेगी और साथ ही ये भी क्लीयर होगा की नॉकआउट मैच में किसका सामना किससे होने वाला है. आपको बता दें, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड टॉप-4 में पहुंच चुकी हैं, तो वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम-4 में जगह पक्की कर ली है.
ये भी पढ़ें: SA vs ENG Toss Update: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में हुए 2 बदलाव