SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच लीग स्टेज का सेकेंड लास्ट मैच है, जो सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है. एक ओर इंग्लैंड है, जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम है, जो जीत के साथ टॉप-4 में एंट्री करेगी. ऐसे में आज एक रोमांचक मैच होना तय है. यदि आप इस मैच के लिए अपनी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक मजबूत फैंटसी टीम बना सकते हैं और बड़ा ईनाम जीत सकते हैं.
कैसी रहेगी कराची की पिच?
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मुकाबला कराची क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैदान की पिच हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां बल्ले पर गेंद काफी अच्छे से आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिलती है. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मैच हाईस्कोरिंग हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैच को रोमांचक बना सकती हैं. इसके अलावा क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की प्रिडिक्शन नहीं है.
ऐसे चुन सकते हैं आप अपनी ड्रीम-11 टीम
कप्तान: रेयान रिकेल्टन,
उपकप्तान: बेन डकेट
विकेटकीपर: रेयान रिकेल्टन
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, रहमत शाह, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर: राशिद खान, मोहम्मद नबी, एडेन मार्करम
गेंदबाज: एडम जम्पा, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला