/newsnation/media/media_files/2025/03/01/2crMJYKYXhtkQh0cHuLL.jpeg)
sa vs eng toss update in hindi Photograph: (social media)
SA vs ENG Toss Update: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां लीग मैच खेला जाना है. ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होना है. इस मैच के खत्म होने के साथ ही टॉप-4 टीमें तय हो जाएंगी. इसलिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. कराची में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफ्रीका की ओर से इस मैच में एडेन मार्करम कमान संभाल रहे हैं, क्योंकि टेम्बा बावुमा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं.
कैसी दिख रही है पिच?
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले दिग्गज क्रिकेटर शॉन पोलाक और रमीज रजा ने पिच को देखा और बताया की वह कैसी दिख रही है. उन्होंने बताया, ये सबसे तेज आउटफील्ड में से एक हैं. यहां बहुत सारे क्रैक हैं, जिसके चलते ये पिच नैचुरली ऑस्ट्रेलियाई लग रही है. इससे बल्लेबाजों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
अंधेरा होने के बाद इस पिच पर स्पिनरों के लिए अधिक टर्न होगा. साउथ अफ्रीका पहले ही यहां अफगानिस्तान के खिलाफ खेल चुका है जिससे उसे फायदा मिलेगा. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी लग रही है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
दक्षिण अफ्रीका: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड (SA vs ENG Head to Head)
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल वनडे फॉर्मेट में 70 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 30 मैच इंग्लिश टीम ने जीते हैं, तो वहीं 34 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत अपने नाम की है. इसके अलावा 5 मैच बिना रिजल्ट औऱ 1 मैच टाई रहा है.
ये भी पढ़ें: Cricket Record: टेस्ट, वनडे और T20, कौन-कौन से दिग्गज थे इन फॉर्मेट में भारत के सबसे पहले कप्तान?