Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी और हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. मगर, खराब प्रदर्शन के चलते मेजबान देश की टीम पहले ही राउंड से बाहर हो चुकी है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए खबर दी है कि वह उन मैचों की टिकटों के पैसे लौटाने वाला है, जो बारिश के चलते बिना एक भी बॉल फेंके रद्द हो गए.
PCB लौटाएगा पैसा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उन 2 मैचों की टिटकों के पूरे पैसे रिफंड करने की एनाउंसमेंट की है, जो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिए गए थे. इसमें 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच और 27 फरवरी को बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान वाले मैच शामिल हैं. इन दोनों ही मैचों को बारिश के चलते बिना एक भी ओवर कराए रद्द कर दिया गया था.
सेमीफाइनल टीमें हुईं कंफर्म
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेमीफाइनल टीमें कंफर्म हो गई हैं. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैं, तो वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने टॉप-4 में जगह पक्की की है. हालांकि, आखिरी लीग मैच के बाद ही ये डिसाइड होने वाला है की कौन सी टीम किसके खिलाफ मैच खेलेगी. पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च और 4 मार्च को खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने किया निराश
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने फैंस को काफी निराश किया है. इस टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फिर 23 मार्च को भारत ने भी पाकिस्तान को हराया और तीसरा लीग मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. नतीजन, मेजबान पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी और पहले राउंड से ही बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Virat Kohli: क्या भारतीय क्रिकेट में अब भी है बदलाव की जरूरत? विराट और रोहित के शतकों से क्या बदले हालात