Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में एक के बाद एक यंग टैलेंट सामने आ रहे हैं. अगर आप भारत की वनडे टीम पर नजर डालें, तो देखेंगे जितने खिलाड़ी अभी स्क्वाड में हैं, उससे भी ज्यादा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जब विराट कोहली औ रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, तब सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से बाहर करने की आवाज उठने लगी थी. हालांकि, रोहित और विराट ने वक्त आने पर प्रदर्शन किया और उन सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए.
फॉर्म में लौट चुके हैं विराट और रोहित
विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के 2 सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. हां, कुछ वक्त बीता, जब उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही थी, लेकिन अब ये दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में लौट चुके हैं. जहां, हिटमैन ने इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में सेंचुरी लगाई थी, तो वहीं विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया.
टीम से कम कर देते हैं दबाव
भारतीय क्रिकेट टीम तीनों ही फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसका श्रेय टीम के सीनियर प्लेयर्स को भी जाता है. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विराट और रोहित भले ही कुछ पारियों तक बड़ा स्कोर ना बना पाएं, लेकिन उनका ड्रेसिंग रूम में होना ही काफी होता है. चूंकि, वह जब टीम में रहते हैं, तो ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सकारात्मक रहता है और उनका अनुभव टीम की जीत में अहम योगदान देता है.
कौन कर सकता है विराट कोहली को रिप्लेस?
वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाले कुछ सालों में वह वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.
हालांकि, भारतीय क्रिकेट की खुशकिस्मती ये है कि उनके पास पहले से ही एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो विराट की जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर ने अब तक वनडे करियर में 12 मुकाबले बतौर नंबर-3 बल्लेबाज खेले हैं, जिसमें उनका एवरेज 57.83 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 694 रन बनाए हैं.
कौन कर सकता है रोहित शर्मा को रिप्लेस?
वनडे क्रिकेट में अगर रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की बात करें, तो यशस्वी जायसवाल इसके लिए परफेक्ट होंगे. यशस्वी को आज तक जब भी ओपनिंग करने का मौका मिला है, उस बल्लेबाज ने खुद को साबित करके दिखाया है. ऐसे में हिटमैन के वनडे रिटायरमेंट के बाद शुभमन के साथ यशस्वी ओपनिंग करने मैदान पर आ सकते हैं. टेस्ट और टी-20 में यशस्वी के रिकॉर्ड्स कमाल के हैं. खास बात ये है कि वह भी हिटमैन की ही तरह शुरुआत से ही अटैक करने को देखते हैं, जिससे वह भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: अगर ड्रॉ हुआ रणजी ट्रॉफी फाइनल तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है विनर चुनने का नियम