SA vs ENG champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. बतौर कप्तान जोस बटलर के करियर का दुखद अंत हुआ है. उनकी कप्तानी के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 125 गेंद पहले ही 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका को महज 180 रन का लक्ष्य दिया था. साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन इस फैसले को उसके बल्लेबाज सही साबित नहीं कर सके. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 38.2 ओवर में सिर्फ 179 रन पर सिमट गई. 37 रन बनाकर जो रुट टॉप स्कोरर रहे. जोफ्रा आर्चर ने 25 रन की पारी खेली. वे दूसरे टॉप स्कोरर रहे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें हुईं कंफर्म, भारत-न्यूजीलैंड के अलावा इन 2 टीमों ने बनाई जगह
साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने चैंपियन की तरह गेंदबाजी की. मार्को जानसेन और वियान मुल्डर ने 3-3 विकेट लिए. वहीं केशव महाराज को 2 विकेट मिले. लुंगी एंगिडी और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लौटाने पड़ रहे हैं फैंस के पैसे, खुद दिया अपडेट
125 गेंद पहले जीती साउथ अफ्रीका
180 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया. 47 के स्कोर पर दूसरा झटका साउथ अफ्रीका को लगा. लेकिन तीसरे विकेट के लिए रस्सी वानडर डुसेन और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 127 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की. डुसेन 72 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. क्लासेन 64 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें- Harry Brook: उपकप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक की फॉर्म में बड़ी गिरावट, हाथ से जा सकता है कप्तानी का मौका, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'भारत के दुबई में खेलने से दिक्कत नहीं, हम भी चाहते हैं,' IND vs NZ मैच से पहले न्यूजीलैंड के आलराउंडर का बयान