WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 18 वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. हालांकि ये फैसला उसको भारी पड़ा है और यूपी वॉरियर्स ने उसके सामने ऐतिहासिक लक्ष्य रखा दिया है जिसे पाना आरसीबी के लिए आसान नहीं होने वाला है. ये विमेंस प्रीमियर लीग में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
जॉर्जिया वोल शतक से चूकी
विमेंस प्रीमियर लीग में अबतक किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है. इस मैच में ऐसा लग रहा था कि पहली शतकवीर होने का कीर्तिमान जॉर्जिया वोल के नाम हो सकता है. पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा करने के लिए उन्हें 2 रन चाहिए थे. दूसरा रन लेते हुए कप्तान दीप्ति शर्मा रन आउट हो गई और इस तरह जॉर्जिया 99 पर नाबाद लौटी. 56 गेंद की अपनी पारी में 21 साल की इस खिलाड़ी ने 17 चौके और 1 छक्के लगाए.
किरन नवगिरे की तूफानी पारी
यूपी की तरफ से किरन नवगिरे ने जोरदार पावर हिटिंग की. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी इस खिलाड़ी ने मात्र 16 गेंद में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. किरन के अलावा पारी की शुरूआत करने आई ग्रेस हैरिस ने भी 22 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 39 रन की पारी खेली.
यूपी ने रचा इतिहास
यूपी वॉरियर्स का WPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में टीम ने इतिहास रच दिया और लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. यूपी ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए और 226 का रिकॉर्ड टारगेट आरसीबी को दिया है जो उसके लिए आसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगाया है शतक, नाम सचिन-विराट-रोहित नहीं हैं