Gautam Gambhir: क्या पहले टेस्ट से पूर्व वापस आएंगे गंभीर? इंग्लैंड दौरे के बीच वतन लौटे भारतीय कोच

Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई हुई है. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दौरे को बीच में छोड़कर अपने वतन लौट आए हैं.

Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई हुई है. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दौरे को बीच में छोड़कर अपने वतन लौट आए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update

Gautam Gambhir: इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गौती इंग्लैंड दौरे के बीच भारत लौट गए हैं. वह टीम इंडिया और इंडिया ए के बीच हो रहे इंट्रा स्क्वॉड मैच में मौजूद नहीं होंगे.

Advertisment

गंभीर ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा. ऐसे में गंभीर तक वापस आते हैं या नहीं, फिलहाल इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है. 

गौतम गंभीर लौटे भारत

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे. उनके ऊपर टीम इंडिया को इंग्लिश सरजमीं पर श्रृंखला जिताने का दारोमदार रहेगा. भारत का पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं गुजरा था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद गंभीर की काफी आलोचना हुई थी. 

सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें हटाने तक की मांग की थी. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गौतम की साख दांव पर लगी हुई होगी. हालांकि इंग्लैंड दौरे के बीच वह भारत वापस लौट गए. दरअसल उनकी मां को अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसके चलते आनन-फानन में गौतम गंभीर को इंग्लैंड छोड़ना पड़ा.   

ये भी पढ़ें: फाफ डुप्लेसिस ने 40 की उम्र में किया वो काम, जिसे करने में 20 साल के युवा को भी नानी याद आ जाएगी

ये भी पढ़ें: बाबर आजम की लगी लॉटरी, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया साइन, करोड़ों में है पाक खिलाड़ी की फीस

इंट्रा स्क्वॉड मैच किया मिस

गौतम गंभीर ने इंडिया और इंडिया ए के बीच हो रहे इंट्रा स्क्वॉड मैच को मिस कर दिया. उनकी अनुपस्थित में बैटिंग कोच सितांशु कोटक और रियान टेन डोशेट ने टीम का मार्गदर्शन किया. बीते 13 जून को इस मुकाबले की शुरुआत हुई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. जिसके मुताबिक कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के क्रिकेटर ने अमेरिका में किया कमाल, मेजर लीग क्रिकेट में खेली तूफानी पारी, जमकर बरसाए चौके-छक्के

ये भी पढ़ें: MLC 2025: मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त, सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी, रोमांच से भरपूर रहा मैच

Team India gautam gambhir Gautam Gambhir news Gautam Gambhir news today india england series
Advertisment