भारतीय मूल के क्रिकेटर ने अमेरिका में किया कमाल, मेजर लीग क्रिकेट में खेली तूफानी पारी, जमकर बरसाए चौके-छक्के

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क बनाम टेक्सास सुपर किंग्स मैच के दौरान भारतीय मूल के क्रिकेटर मोनांक पटेल ने तबाही मचा दी. इस खिलाड़ी ने धुआंधार अर्धशतक ठोका.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क बनाम टेक्सास सुपर किंग्स मैच के दौरान भारतीय मूल के क्रिकेटर मोनांक पटेल ने तबाही मचा दी. इस खिलाड़ी ने धुआंधार अर्धशतक ठोका.

author-image
Raj Kiran
New Update
Indian-origin cricketer monank patel played a destructive knock for mi in the mlc 2025

भारतीय मूल के क्रिकेटर ने अमेरिका में किया कमाल, मेजर लीग क्रिकेट में खेली तूफानी पारी, जमकर बरसाए चौके-छक्के Photograph: (X)

अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट के नए संस्करण का बीते 13 जून को मैच नंबर-2 खेला गया. इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ.

Advertisment

सुपर किंग्स की टीम महज तीन रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही. एमआई के लिए मोनांक पटेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वह अकेले ही अपनी टीम के लिए लड़े. हालांकि भारतीय मूल के क्रिकेटर मुंबई इंडियंस को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके. 

मोनांक पटेल की तूफानी पारी

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर मोनांक पटेल मेजर लीग क्रिकेट 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वह एमआई न्यूयॉर्क की टीम का हिस्सा हैं. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते दिन टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. जहां विकेटकीपर बैटर ने ताबड़तोड़ 62 रन ठोके.

दाएं हाथ के बैटर ने महज 44 गेंदें खेलकर ये पारी खेली. उनकी विस्फोटक इनिंग में सात चौके व दो गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान पटेल का स्ट्राइक रेट 140.90 का रहा.

ये भी पढ़ें: MLC 2025: मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त, सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी, रोमांच से भरपूर रहा मैच

टीम को जीत नहीं दिला सके

मोनांक पटेल को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में दूसरे छोड़ से किसी का साथ नहीं मिला. यही वजह रही कि एमआई आखिरी में मुकाबला हार गई. इस टीम ने अपने दो विकेट महज 15 के स्कोर पर गंवा दिए थे. ओपनर अग्नि चोपड़ा सात गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं क्विंटन डिकॉक भी कुछ खास नहीं कर पाए. लेफ्ट हैंड बैटर आठ गेंदों पर 8 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. 

ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड

इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर बनाया. उनके लिए ओपनर डेवन कॉनवे ने 44 गेंदों पर 65 व कैल्विन सैवेज ने 34 गेंदों पर 53 रन ठोके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रनों तक ही पहुंच सकी. सुपर किंग्स के लिए एडम मिल्ने ने तीन विकेट चटकाए. 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: एडेन मारक्रम ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने

Major league cricket news MI New York Texas Super Kings Monank Patel MLC 2025 Major League Cricket 2025
      
Advertisment