MLC 2025: मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त, सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी, रोमांच से भरपूर रहा मैच

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जहां सुपर किंग्स बाजी मारने में कामयाब रही.

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जहां सुपर किंग्स बाजी मारने में कामयाब रही.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mi new york defeated by texas super kings in a thriller content of mlc 2025

MLC 2025: मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त, सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी, रोमांच से भरपूर रहा मैच Photograph: (X)

MLC 2025: बीते 13 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत दो चैंपियन टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थीं.

Advertisment

आखिरी गेंद तक चले रोमांच से भरपूर मुकाबले में टेक्सास ने महज तीन रनों से मुंबई को करारी शिकस्त दे दी. फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के लिए कैल्विन सैवेज ने एक धुआंधार पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

सुपर किंग्स को मिली शानदार जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस एमआई न्यूयॉर्क के पक्ष में गया. कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. उनके लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने 44 गेंदों का सामना करके 65 रन ठोके. जिसमें दो चौके व 5 छक्के शामिल रहे. 

एमआई के लिए स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट हासिल किए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई यह टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी. उनके लिए मोनांक पटेल ने 62 रनों का योगदान दिया. हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए ये काफी नहीं था. सुपर किंग्स की टीम तीन रनों से मुकाबला अपनी झोली में डालने में कामयाब रही. 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: एडेन मारक्रम ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने

आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 रन

एमआई न्यूयॉर्क को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 9 रनों की दरकार थी. हालांकि टेक्सास सुपर किंग्स के लिए मध्यम तेज गति के गेंदबाज डैरिल मिचेल ने महज पांच ही रन दिए. जिसमें पांच सिंगल शामिल रहे. इसकी बदौलत उनकी टीम तीन रनों से मुकाबला जीत गई. जीत के साथ फाफ डुप्लेसिस की टीम ने MLC 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है. 

कैल्विन सैवेज बने प्लेयर ऑफ द मैच

टेक्सास सुपर किंग्स के कैल्विन सैवेज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 53 रन जड़े थे. उन्होंने 34 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके व 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.88 का रहा था. 

 

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, शानदार हाफ सेंचुरी ठोक फैंस को किया खुश

Kieron Pollard Major league cricket news MI New York Texas Super Kings MLC 2025 Major League Cricket 2025
      
Advertisment