फाफ डुप्लेसिस ने 40 की उम्र में किया वो काम, जिसे करने में 20 साल के युवा को भी नानी याद आ जाएगी

फाफ डुप्लेसिस इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2025 में व्यस्त हैं. 40 वर्षीय खिलाड़ी टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

फाफ डुप्लेसिस इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2025 में व्यस्त हैं. 40 वर्षीय खिलाड़ी टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Faf du Plessis took a blinder catch at the age of 40 which drew a lot of attention

फाफ डुप्लेसिस ने 40 की उम्र में किया वो काम, जिसे करने में 20 साल के युवा को भी नानी याद आ जाएगी Photograph: (X)

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया. ओकलैंड में बीते 13 जून को खेले गए इस मैच में सुपर किंग्स की टीम तीन रनों से मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो गई.

Advertisment

इसी के साथ फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. एमआई के खिलाफ डुप्लेसिस बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि फील्डिंग में दिग्गज क्रिकेटर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने एक उड़ता हुआ कैच लपका. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. 

फाफ ने लपका शानदार कैच

फाफ डुप्लेसिस जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उतने ही अच्छे फील्डर भी हैं. उन्होंने बीते दिन मेजर लीग क्रिकेट 2025 में इसका एक बार फिर परिचय दिया. एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान ने हवा में छलांग लगाकर एक मुश्किल कैच को लपका. जिसकी बदौलत माइकल ब्रेसवेल पवेलियन लौटे. ये वाकया 14वें ओवर में हुआ.

एडम मिल्ने ने ओवर की दूसरी बॉल छठे स्टंप पर डाली. जिसपर ब्रेसवेल ने मिड ऑफ की तरफ एक जोरदार शॉट खेला. वहां मौजूद फाफ ने दाईं ओर भागकर हवा में छलांग लगाई और एक इसे कैच में तब्दील कर दिया. 

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के क्रिकेटर ने अमेरिका में किया कमाल, मेजर लीग क्रिकेट में खेली तूफानी पारी, जमकर बरसाए चौके-छक्के

सुपर किंग्स को मिली जीत

टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क को हराकर MLC 2025 में शानदार शुरुआत की. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने आई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया.

पारी की शुरुआत करने आए डेवन कॉनवे ने 44 गेंदों पर 65 रनों का योगदान दिया. माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट हासिल किए. जवाब में किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में उन्हें 9 रनों की दरकार थी. हालांकि एमआई केवल पांच ही रन बना सकी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: MLC 2025: मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त, सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी, रोमांच से भरपूर रहा मैच

faf du plessis Major league cricket news MLC Faf Du Plessis News du plessis MLC 2025 Major League Cricket 2025
      
Advertisment