बाबर आजम की लगी लॉटरी, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया साइन, करोड़ों में है पाक खिलाड़ी की फीस

पाकिस्तान के सुपरस्टार क्रिकेटर बाबर आजम की लॉटरी लग गई है. वह अब बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में साइन किया है.

पाकिस्तान के सुपरस्टार क्रिकेटर बाबर आजम की लॉटरी लग गई है. वह अब बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में साइन किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Babar Azam hit the jackpot as Australian team sydney sixers signed him for 2.35 crore rupees

बाबर आजम की लगी लॉटरी, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया साइन, करोड़ों में है पाक खिलाड़ी की फीस Photograph: (X)

बाबर आजम अब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक बिग बैश लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वह उन चुनिंदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में शामिल होने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. बाबर को सिडनी सिक्सर्स ने करोड़ों की फीस देकर साइन किया है. 30 वर्षीय बल्लेबाज बीबीएल के आगामी सीजन में शिरकत करेंगे. बाबर पहली बार बिग बैश लीग में खेलने जा रहे हैं. 

Advertisment

सिडनी के लिए खेलेंगे बाबर आजम

बिग बैश लीग में ओवरसीज ड्राफ्ट से पहले प्री ड्राफ्ट साइन होता है. इस दौरान बीबीएल की सभी टीमें एक इंटरनेशनल प्लेयर को चुन सकती है. उसी कड़ी में सिडनी सिक्सर्स ने पाकिस्तान के धुरंधर बैटर और पूर्व कैप्टन बाबर आजम को साइन किया है.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. बाबर को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर सिडनी की जेनरल मैनेजर ने कहा, "वह विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं".  

करोड़ों की फीस में हुए साइन

सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम के टी20 अंतर्राष्ट्रीय और पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए बिग बैश लीग के आगामी संस्करण के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ा है. पाकिस्तानी क्रिकेटर को इस फ्रेंचाइजी की तरफ से करीब 4,20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलने वाला है. भारत की करेंसी में यह 2.35 करोड़ रुपये के बराबर है. एक खिलाड़ी के तौर पर बाबर आजम के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान

"दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक में खेलना और इतनी सफल और सम्मानित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक रोमांचक अवसर है. मैं टीम की सफलता में योगदान देने, प्रशंसकों के साथ एक मजबूत संबंध बनाने और पाकिस्तान में अपने दोस्तों, परिवार और समर्थकों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं. अपने पसंसीदा बल्लेबाज बाबर आजम के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं हो रहा है.".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

Babar azam babar azam news Big Bash League babar azam statement Babar Babar Azam BBL Babar Azam Big Bash League
      
Advertisment