/newsnation/media/media_files/2025/06/14/KdAju85TuxiueUt9dZ7d.jpg)
बाबर आजम की लगी लॉटरी, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया साइन, करोड़ों में है पाक खिलाड़ी की फीस Photograph: (X)
बाबर आजम अब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक बिग बैश लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वह उन चुनिंदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में शामिल होने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. बाबर को सिडनी सिक्सर्स ने करोड़ों की फीस देकर साइन किया है. 30 वर्षीय बल्लेबाज बीबीएल के आगामी सीजन में शिरकत करेंगे. बाबर पहली बार बिग बैश लीग में खेलने जा रहे हैं.
सिडनी के लिए खेलेंगे बाबर आजम
बिग बैश लीग में ओवरसीज ड्राफ्ट से पहले प्री ड्राफ्ट साइन होता है. इस दौरान बीबीएल की सभी टीमें एक इंटरनेशनल प्लेयर को चुन सकती है. उसी कड़ी में सिडनी सिक्सर्स ने पाकिस्तान के धुरंधर बैटर और पूर्व कैप्टन बाबर आजम को साइन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. बाबर को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर सिडनी की जेनरल मैनेजर ने कहा, "वह विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं".
करोड़ों की फीस में हुए साइन
सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम के टी20 अंतर्राष्ट्रीय और पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए बिग बैश लीग के आगामी संस्करण के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ा है. पाकिस्तानी क्रिकेटर को इस फ्रेंचाइजी की तरफ से करीब 4,20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलने वाला है. भारत की करेंसी में यह 2.35 करोड़ रुपये के बराबर है. एक खिलाड़ी के तौर पर बाबर आजम के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान
"दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक में खेलना और इतनी सफल और सम्मानित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक रोमांचक अवसर है. मैं टीम की सफलता में योगदान देने, प्रशंसकों के साथ एक मजबूत संबंध बनाने और पाकिस्तान में अपने दोस्तों, परिवार और समर्थकों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं. अपने पसंसीदा बल्लेबाज बाबर आजम के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं हो रहा है.".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Babar Azam joins the list of world class players to put on the magenta 👑#babarazam#sixerspic.twitter.com/4V0IOcqa3z
— Sydney Sixers (@SixersBBL) June 13, 2025
🗣️ 𝑰’𝒎 𝒔𝒖𝒑𝒆𝒓 𝒑𝒖𝒎𝒑𝒆𝒅 𝒕𝒐 𝒃𝒆 𝒋𝒐𝒊𝒏𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒉𝒆 𝑺𝒚𝒅𝒏𝒆𝒚 𝑺𝒊𝒙𝒆𝒓𝒔
— Sydney Sixers (@SixersBBL) June 13, 2025
We can’t wait to see @babarazam258 light up the SCG this Summer! 👑 #BBL15#sixerspic.twitter.com/KdQ1aldFaw