Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिंता जताई जा रही थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने के बाद टीम और फैंस की ये चिंता खत्म हो गई है. हालांकि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ विराट के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक में उनके हित को ज्यादा देख रहे हैं. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पलटवार किया है.
गावस्कर ने की विराट की तारीफ
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक निजी चैनल पर बात करते हुए कहा, 'आप विराट कोहली को देखें, वो भारत की जीत के लिए खेल रहे थे. वो अपने शतक की तरफ नहीं देख रहे थे.
जब अक्षर पटेल आए और उन्होंने विराट को स्ट्राइक दी तब उन्होंने शतक के बारे में सोचना शुरू किया. इसमें कोई बुराई नहीं है. शतक का मौका प्रतिदिन नहीं मिलता है इसलिए मौका है तो पूरा करें. विराट ने उस पारी में काफी मेहनत की थी और वे शतक डिजर्व करते थे.'
विराट ने लगाया 51वां शतक
विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. वनडे विश्व कप 2023 के बाद विराट ने सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ही शतक लगाया. विराट ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि भारत को जीत के लिए 242 रन बनाने थे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: अगला मैच हारे तो कप्तानी जा सकती है, खौफ में जी रहा दिग्गज कप्तान
सेमीफाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. सेमीफाइनल में मुकाबला किस टीम से होगा इसकी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन टीम इंडिया मैनेजेनमेंट और फैंस चाहेंगे कि विराट सेमीफाइनल में भी एक बड़ी पारी खेलें और टीम को फाइनल का टिकट दिलाएं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'मेरे मोबाइल में सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा बजता है,' टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर पर चढ़ा भक्ति का रंग
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'सत्यानाश हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का', भारत से हार से बाद बौखलाए पूर्व कप्तान ने PCB और टीम पर लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: भारत को हो रहा फायदा, पैट कमिंस के बाद अब इस कप्तान ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जताया ऐतराज