New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/eq7K6IX6HE1mUqNkFx1p.jpg)
Champions Trophy: भारत को फायदा हो रहा, पैट कमिंस के बाद अब इस कप्तान ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जताया ऐतराज (Image-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Champions Trophy: भारत को फायदा हो रहा, पैट कमिंस के बाद अब इस कप्तान ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जताया ऐतराज (Image-X)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें हैं पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान. इन 8 टीमों में सभी 7 टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेल रही हैं. सिर्फ भारत एकमात्र ऐसी टीम है जो अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं गई थी और अपने वेन्यू के रुप में दुबई चुना. भारत का दुबई में खेलना पाकिस्तान के साथ-साथ दूसरी टीमों के कप्तानों को भी रास नहीं आ रहा है. पैट कमिंस के बाद एक और कप्तान ने अप्रत्यक्ष रुप से भारत पर निशाना साधा है.
पैट कमिंस के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के दुबई में खेलने पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधा है. बटलर ने कहा कि, ये एक यूनिक टूर्नामेंट है जिसमें एक टीमें सिर्फ एक ही वेन्यू पर अपने सभी मैच खेल रही है जबकि बाकी टीमें दूसरे देश में तीन वेन्यू पर अपने मैच खेल रही हैं. बटलर के इस बयान में तंज था जो बता रहा था कि वे ICC द्वारा भारत के सभी मैच के दुबई में आयोजित कराने के फैसले से खुश नहीं हैं.
इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर चल रहे पैट कमिंस ने भी निराशा जताई थी. कमिंस ने कहा था, टूर्नामेंट का आयोजन अच्छे तरीक से किया जा रहा है. लेकिन भारत को एक मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है. उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और एक स्थान पर खेलने का लाभ मिल रहा है.
भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने पर क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइक अर्थटन ने भी तंज कसा था. इनका कहना था कि, भारत एक ही वेन्यू पर खेल रहा है, एक ही होटल है, एक ही ड्रेसिंग रुम है, अभ्यास भी एक ही जगह करना है, एक ही जगह से उनका खाना भी ये चीजें प्रभाव डालती हैं. इससे खिलाड़ी एक जगह के माहौल में ढ़ल जाते हैं. इसका असर निश्चित रुप से प्रदर्शन पर सकारात्मक रुप में दिखता है.
ये भी पढे़ं- Champions Trophy: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखा ये दिग्गज क्रिकेटर, मांगी टीम की जीत की दुआ
ये भी पढे़ं- AUS vs SA: एक दो नहीं बल्कि 3 बार जब बारिश बनी साउथ अफ्रीका की दुश्मन, ICC टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
ये भी पढे़ं- DC vs GG WPL 2025: जेस जोनासेन का शानदार अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हरभजन सिंह ने किस पर करवा दी FIR? ये है पूरा मामला