/newsnation/media/media_files/2025/02/26/jO1gvTs85iDILPNHYo8W.jpg)
Champions Trophy: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखा ये दिग्गज क्रिकेटर, मांगी टीम की जीत की दुआ (Image-X)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच धीरे-धीरे अपने उच्चतम स्तर पर जाने लगा है. क्रिकेटर्स अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अभ्यास में और मैच में कठिन परिश्रम तो कर ही रहे हैं साथ ही भगवान के दरबार में भी हाजिरी लगा रहे हैं ताकि उनकी टीम की जीत सुनिश्चित हो सके. महाशिवरात्रि के अवसर पर एक दिग्गज क्रिकेटर को भगवान शिव की भक्ति में लीन देखा गया.
शिव की भक्ति में लीन दिखा क्रिकेटर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भगवान शिव की आराधना करते दिख रहे हैं. लिटन बांग्लादेश क्रिकेट टीम में शामिल एकमात्र हिंदु क्रिकेटर हैं. किसी भी व्रत त्योहार को वे बांग्लादेश में पूरी स्वतंत्रता से मनाते हैं और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. लिटन धर्म से जुड़े हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की आराधना करते हुए उन्होंने अपनी टीम की जीत की दुआ मांगी.
Litton Das celebrating Mahashivratri. ❤️ pic.twitter.com/eIWyv3g1nN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2025
टीम में नहीं मिला था मौका
लिटन दास बांग्लादेश के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में शुमार किए जाते हैं लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से साधारण रहा है. इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड में जगह नहीं मिली थी. इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए टीम का समर्थन किया था.
टीम के पास आखिरी मौका
बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है. इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर ही बाहर हुई हैं. अब इन दोनों टीमों का आखिरी ग्रुप मैच एक दूसरे के खिलाफ 27 फरवरी को है जो रावलपिंडी में खेला जाना है. दोनों टीमों के पास जीत दर्ज कर अपना सम्मान बचाने का आखिरी मौका है.
ये भी पढ़ें-AUS vs SA: एक दो नहीं बल्कि 3 बार जब बारिश बनी साउथ अफ्रीका की दुश्मन, ICC टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
ये भी पढ़ें-DC vs GG WPL 2025: जेस जोनासेन का शानदार अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन बॉलर्स ने की है सबसे कंजूस गेंदबाजी, लिस्ट में एक भारतीय शामिल