/newsnation/media/media_files/2025/02/25/GbNHlOyrj3SF1qOSpXew.jpg)
Harbhajan Singh: भारत-पाकिस्तान मैच के बार हरभजन सिंह ने किसपर करवा दी FIR? (Social Media)
Harbhajan Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का रोमांच जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी है. भारत ने पहले बांग्लादेश को हराया, फिर पाकिस्तान को शिकस्त दिया. भारत और पाकिस्तान मैच के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की सोशल मीडिया पर किसी से बहस, जिसके बाद FIR तक की नौबत आ गई. दरअसल हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में हिंदी कमेंटेटर हैं. उनकी कमेंट्री का विरोध एक्स एक यूजर ने किया, जिसके बाद हरभजन ने खूब खरी-खोटी सुना डाली.
भारत ने पाकिस्तान को हराया तो हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,‘इंडिया की जीत का जश्न.’ इस पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा ‘हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे घटिया चीजों में से एक हो सकती है.’ इसके रिप्लाई पर भज्जी भड़के और उन्होंने लिखा, 'वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म है. अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फर्क होना चाहिए.' हरभजन के इस पोस्ट के बाद मामला और गर्म हो गया.
अंत में हुई FIR और कॉल रिकॉर्डिंग
इसके बाद हरभजन सिंह को टारगेट करते हुए यूजर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का एक वीडियो शेयर किया था. भज्जी इंजमाम पर भी भड़के और दूसरी पोस्ट में लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी और FIR करवा दी गई है.'
Wah Angrej ki Aulaad . Shame on you Apni भाषा bolne aur sun k fakr mehsoos hona chahiye https://t.co/lstSvWoSoF
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 24, 2025
तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है । क्योंकि हमारे यहाँ ऐसे बात नहीं करते। बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियाँ मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी । और FIR करवा दी गई है https://t.co/kQ5F7mKRIf
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2025
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने PCB के इंतजाम पर उठाए सवाल, पूछा-ICC के पैसे का क्या किया
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: इस साल 20K पर होगी रोहित शर्मा की नजर, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे