AUS vs SA: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने PCB के इंतजाम पर उठाए सवाल, पूछा-ICC के पैसे का क्या किया

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश का भेंट चढ़ गया. यहां तक की टॉस भी नहीं हो सका. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने PCB के इंतजाम पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA

AUS vs SA: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने PCB के इंतजाम पर उठाए सवाल (Social Media)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला रावलपिंडी खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा. रावलपिंडी के मैदान के सिर्फ पिच को ही कवर किया गया, पूरे मैदान को कवर नहीं किया गया. इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने PCB पर बड़े सवाल खड़े किए हैं.

Advertisment

मोहम्मद कैफ ने PCB को सुनाई खरी-खोटी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया है. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह इतना महत्वपूर्ण मैच खराब हो सकता है, क्योंकि किसी ने भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. क्या मेजबानों ने ICC के पैसे का बुद्धिमानी से उपयोग किया? कैफ ने ग्राउंड का फोटो भी शेयर किया.

बता दें कि मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच रद्द होने से कुछ देर पहले ही पोस्ट किया था. उनका अनुमान सही था. उनके इस पोस्ट के कुछ देर बाद AUS vs SA मैच के रद्द होने का एलान भी कर दिया गया. वैसे, आज कल स्टेडियम में काफी एडवांस बनाया जा रहा है. दुनिया के सभी ग्राउंड बारिश के समय पूरे ढके जाते हैं, लेकिन रावलपिंडी में ऐसा नहीं हुआ.

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-2 का प्वाइंट्स टेबल

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप-2 के सेमीफाइनल का दौर दिलचस्प हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम एक-एक मुकाबला जीत चुकी है. वहीं अब बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम को 1-1 अंक और मिल गया है. अब साउथ अफ्रीका की टीम 3 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. जबकि 3 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर है.

Mohammed Kaif Champions Trophy 2025 AUS vs SA
      
Advertisment