/newsnation/media/media_files/2025/02/26/IZESGgCUSGedADLyq5gE.jpg)
Champions Trophy: 'मेरे मोबाईल में सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा बजता है,' टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर पर चढ़ा भक्ति का रंग (Image-X)
Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को है. न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. इसलिए ये मैच नंबर वन और नंबर दो पर जगह बनाने के लिए अहम है. इसी बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी का इंटरव्यू आया है जिसमें वो हनुमान भक्ति के रंग में रंगा नजर आया है.
हनुमान भक्ति के रंग में रंगा दिग्गज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में हार्दिक से पूछा गया कि आपके फोन में सबसे ज्यादा कौन सा गाना बजता है. इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, 'हनुमान चालीसा.' हार्दिक के इस जवाब से ये स्पष्ट है कि वे इन दिनों हनुमान की भक्ति में लीन हैं. भगवान को हनुमान को बुद्धि और शक्ति का देवता माना जाता है. हार्दििक के प्रदर्शन में भी इन दिनों इन दोनों ही चीजों का समावेश दिखा है.
Question - most played song on your phone? (Star Sports).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2025
Hardik Pandya - it'll be the Hanuman Chalisa. ❤️ pic.twitter.com/19ETUjEhqm
ये भी पढ़ें- KL Rahul: किन दो गेंदबाजों से डरते हैं के एल राहुल? खुद बताया नाम
निभा रहे तेज गेंदबाज की भूमिका
हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं और जीताते भी रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक एक तेज गेंदबाज की भूमिका में दिख रहे हैं और अपनी भूमिका से न्याय भी कर रहे हैं. दरअसल, इंजरी के बाद मोहम्मद शमी ने वापसी जरुर कर ली है. उन्हें विकेट भी मिल रहे हैं लेकिन फिटनेस की समस्या उनके साथ बनी हुई है. ऐसे में हार्दिक एक तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Champions Trophy: अगला मैच हारे तो कप्तानी जा सकती है, खौफ में जी रहा दिग्गज कप्तान
पहले 2 मैच में प्रदर्शन
हार्दिक को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बैटिंग नहीं मिली जबकि गेंदबाजी में 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं 5 वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 8 रन बनाकर आउट हुए.