/newsnation/media/media_files/2025/02/26/BW64uK0wGqlSfHXYpSan.jpg)
KL Rahul: राशिद खान और मोहम्मद शमी से डरते हैं केएल राहुल, दोनों गेंदबाजों पर दिया ये बयान (Image-X)
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर बयान दिया है. राहुल ने कहा कि वे इन दोनों गेंदबाजों से डरते हैं. हालांकि दोनों के लिए राहुल ने अलग अलग सिचुएशन पर बात की है.
राशिद पर क्या बोले राहुल?
केएल राहुल ने हाल ही में ईएसपीएनक्रिकेइंफो को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में राहुल से उस गेंदबाज के बारे में पूछा गया जिसने उनकी रातोंं की नींद हराम की थी. राहुल ने इसका जवाब में राशिद खान का नाम लिया. राशिद मौजूदा समय के श्रेष्ठ स्पिनर में गिने जाते हैं. उनका सामना करना वाकई मुश्किल काम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा राहुल ने आईपीएल में राशिद के खिलाफ लंबे समय से खेलते रहे हैं.
शमी से क्यों लगता है डर?
केएल राहुल से उस गेंदबाज का नाम पूछा जो उन्हें नेट्स में सबसे ज्यादा परेशान करता है. इसके जवाब में राहुल ने मोहम्मद शमी का नाम लिया. राहुल ने शमी को खतरनाक गेंदबाज बताया. बता दें कि अपने एक पुराने इंटरव्यू में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी मोहम्मद शमी को नेट्स में सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया था. कार्तिक ने कहा था कि नेट्स में शमी की बाउंसर को झेलना काफी मुश्किल होता है. कार्तिक ने ये भी कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को भी शमी को नेट्स में खेलने में दिक्कत आती है.
चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व कप वाली भूमिका
केएल राहुल ने वनडे विश्व कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और इसमें वो सफल रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उन्हें यही भूमिका सौंपी है. इससे भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने में मदद मिल रही है जिससे टीम का संतुलन बेहतर हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: अगला मैच हारे तो कप्तानी जा सकती है, खौफ में जी रहा दिग्गज कप्तान
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: भारत को हो रहा फायदा, पैट कमिंस के बाद अब इस कप्तान ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जताया ऐतराज
ये भी पढे़ं- Champions Trophy: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखा ये दिग्गज क्रिकेटर, मांगी टीम की जीत की दुआ
ये भी पढे़ं- AUS vs SA: एक दो नहीं बल्कि 3 बार जब बारिश बनी साउथ अफ्रीका की दुश्मन, ICC टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर