/newsnation/media/media_files/2025/02/26/MCKqHOgMkOpfVmI0ESAy.jpg)
Champions Trophy: अगला मैच हारे तो कप्तानी जा सकती है, खौफ में जी रहा दिग्गज कप्तान (Image-X)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिन टीमों का खराब प्रदर्शन होगा उनके कप्तान पर सबसे पहले गाज गिरनी तय है. ग्रुप ए से भारत और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में जा चुकी हैं जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुकी हैं. देखना होगा रिजवान और शांतो के साथ उनका क्रिकेट बोर्ड क्या करता है. ग्रुप बी सेमीफाइनल में कौन जाएगा इस पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. लेकिन इस ग्रुप के एक दिग्गज कप्तान ने अगला मैच हारने की स्थिति में अपनी कप्तानी पर खतरे की आंशका जताई है.
कप्तानी पर है खतरा
चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में अबतक 3 मैच हुए हैं. ऑस्ट्रेलिय और इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था, साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड के लिए मुश्किल बढ़ गई है. उसके 2 मैच बचे हैं जो साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच 26 फरवरी को होना है. इस मैच में अगर इंग्लैंड को हार मिलती है तो कप्तान जोस बटलर की कप्तानी खतरे में आ जाएगी. ऐसा उन्होंने खुद ही कहा है.
डर में हैं कप्तान
जोस बटलर ने कहा है कि, इयोन मॉर्गन के बाद मुझे इंग्लैंड की कप्तानी मिली थी. तब से 33 वनडे में 21 में हम हार चुके हैं. वनडे विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद मुझे अंदेशा था कि कप्तानी से हटा दिया जाएगा लेकिन तब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुझपर भरोसा बरकरार रखा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करनी है. अगर हम अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच नहीं जीत सके तो निश्चित रुप से बतौर कप्तान मेरे भविष्य के लिए खतरनाक होगा. बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हरा दिया था.
जीता चुके हैं विश्व कप
जोस बटलर ने टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. 2022 में वे पहली बार बतौर कप्तान उतरे थे और इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था लेकिन इसके बाद वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड का प्रदर्शन साधारण रहा. बीते टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल खेला था जिसमें उसे भारत से हार मिली थी.
ये भी पढे़ं-AUS vs SA: एक दो नहीं बल्कि 3 बार जब बारिश बनी साउथ अफ्रीका की दुश्मन, ICC टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
ये भी पढे़ं-DC vs GG WPL 2025: जेस जोनासेन का शानदार अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया